यहाँ विराजमान है उग्र कालिका

ख़बर शेयर करें

 

पिथौरागढ़ शहर से सटा एक खूबसूरत गांव है उर्ग सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार एवं आध्यात्मिक विकास में इस गांव का बहुत बड़ा योगदान है

माँ उग्र काली इस क्षेत्र की ईष्ट देवी है यक्ष गंधर्व राक्षस देवता मनुष्य सुर असुर सभी इस देवी की आराधना करते हैं कहा जाता है कि उर्ग गांव की यह भगवती समस्त भयों से अपने भक्तों की रक्षा करती है यह देवी परम सौभाग्य को प्रदान करने वाली देवी भी कही जाती है सौंदर्य से परिपूर्ण गांव के चारों ओर की चोटियों पर अनेक देवी-देवताओं का निवास है तथा सामने असुरचूला का पर्वत है उग्र काली की पूजा-उपासना से जहाँ भय खत्म होता है वहीं इनकी अर्चना से रोगों से मुक्ति होती है राहु और केतु की शांति के लिए माँ उग्र काली की उपासना अचूक है माँ अपने भक्तों की रक्षा करती है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad