उच्च शिक्षा सचिव ने हल्दूचौड़ महाविद्यालय में किया स्थलीय निरीक्षण और समीक्षा बैठक

ख़बर शेयर करें

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा सचिव उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा ने कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं बी.एड. संकाय के प्रत्येक विभाग, प्रयोगशालाओं और निर्माणाधीन मल्टीप्रपज हॉल, पुस्तकालय एवं नव निर्मित भवन का स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा बैठक में ब्रिडकुल निमार्ण एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ ही महाविद्यालय से संबंधित प्रस्तावों को प्राचार्य को प्रेषित करने के निर्देश दिए। स्थलीय निरीक्षण और समीक्षा बैठक में प्रोफेसर डॉ.अंजु अग्रवाल उच्च शिक्षा निदेशक उत्तराखंड उपस्थित रहीं। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव द्वारा महाविद्यालय की वर्तमान और विगत वर्षों की समस्त उपलब्धियों के साथ ही महाविद्यालय के उन्नयन और विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं प्रस्तावों को उच्च शिक्षा सचिव के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय के समस्त विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित रिकॉर्ड को प्रस्तुत किया गया। उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर उच्च स्थान प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राओं, देवभूमि उद्यमिता योजना स्टार्टअप चयनित छात्रा एवं अन्य विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त किया। रोवर रेंजर्स द्वारा उच्च शिक्षा सचिव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर सचिवालय के अधिकारी, उच्च शिक्षा निदेशालय के अधिकारी, निर्माण एजेंसी ब्रिडकुल के अधिकारी, इंजीनियर और महाविद्यालय के समस्त विभागों के प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और रोवर रेंजर्स उपस्थित रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad