+ नौ साल बाद बतौर आई जी कुमाऊं, लेडी सिंघम की हुई है वापसी
+ पूर्व में एस एस पी उधमसिंह नगर के रूप में दे चुकी है शानदार सेवाएं
+ रिद्धिम अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं बनाने से जनता में और खासकर महिलाओं में जबर्दस्त उत्साह
—————————————-
हल्द्वानी, आम जनता के बीच लेडी सिंघम के नाम से प्रसिद्ध, ईमानदार पुलिस ऑफीसर श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल को अब, सरकार द्वारा पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रीजन की कमान सौंपी गयी है। इस प्रकार लगभग नौ साल बाद उनकी कुमाऊं में वापसी पर आम लोगों में समूचे क्षेत्र की कानून व्यवस्था में सुधार तथा आमूल-चूल बदलाव को लेकर काफी उम्मीदें बढ़ गयी है।
2005 बैच की आई पी एस टॉपर श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल वर्ष 2014 में बतौर एस एस पी उधमसिंह नगर जनपद में अपनी ईमानदार व शानदार सेवाएं दे चुकी हैं।
एस एस पी यानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह रहते हुए श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने समूचे जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में जो काम किये और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जो व्यावहारिक कदम उठाये, वह सब आज भी लोगों के जहन में हैं। अब उनको समूचे कुमाऊं की जिम्मेवारी सौंपने से क्षेत्र भर की जनता में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
बता दें कि कुमाऊं रीजन की नव नियुक्त पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल अपनी कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी के लिए जानी जाती हैं। पूर्व में एस एस पी उधमसिंह नगर रहते हुए उनको लेडी सिंघम के नाम से जनता के बीच एक पहचान मिली ।
अपने कार्यकाल में श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने पूरे जिले में कानून व्यवस्था को चाक चौबन्द रखने के लिए अनेक कदम उठाए । अपराधियों तथा बदमाशों के खतरनाक नेटवर्क को तोड़कर तथा उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही कर ऐसे समाज विरोधी तत्वों के हौंसले पश्त किये।
इस सबके अलावा जनपद भर में किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों तथा असामाजिक तत्वों पर नकेल कस कर श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने आम लोगों की वाह-वाही बटोरी ।
ऐसे कर्मठ, ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी को सरकार द्वारा कुमाऊं क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक बनाये जाने से अब धामी सरकार की भी वाह-वाही हो रही है।
यहाँ यह भी बताते चलें कि यू पी और नेपाल से सीमा लगी होने के कारण तमाम तरह के असामाजिक व अवांछित तत्वों का कुमाऊं में प्रवेश कर अवैध गतिविधियां करना कोई नई बात नहीं है। जिससे यहाँ की शांत वादियां लगातार अशांत होती जा रही हैं। पुलिस प्रशासन की हिला-हवाली के कारण आम जनता स्वयम को असुरक्षित महसूस करती है। ऐसे में लेडी सिंघम के रूप में चिर-परिचित पुलिस महानिरीक्षक की कुमाऊं में तैनाती से जनता को काफी राहत प्राप्त हुई है। खासकर महिलाओ में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें