राज्य स्थापना दिवस पर अनेकों को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड राज्य की स्थापना दिवस पर तहसील किच्छा मे एसडीएम कस्तूबानंद मिश्रा ,तहसीलदार बुठलाकोटी व कोतवाल किच्छा द्वारा आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया ।डॉ गणेश उपाध्याय पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने कहा उस दौरान आंदोलन कैसे प्रारंभ हुआ व कैसे राज्य की लड़ाई लड़ी गई विस्तार से बताया  उन्होंने कहा  आंदोलन के दौरान हर जनमानस का इस राज्य को बनाने में असीम योगदान रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  लता मंगेशकर-संगीत ही जिनका जीवन था


राजकीय इंटर कॉलेज शांतिपुरी में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया । शांतिपुरी राजकीय इंटर कॉलेज में बच्चों द्वारा जबरदस्त रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ बनफूलपुरा हल्द्वानी मे कार्यरत नीरज भाकुनी जी को भी सम्मानित किया गया श्री नीरज भाकुनी  द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज को साउंड सिस्टम भेंट किया गया।

वहीं  जसवंत सिंह मेहता जी द्वारा कक्षा 6 के छात्र छात्राओं को स्वेटर भेंट की गई। इस कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य नर बहादुर सिंह चंद ,अभिभावक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कोरंगा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा , तारा कोरंगा ,विशन कोरंगा प्रधान पति, उप प्रधानाचार्य भट्ट ,पूर्व प्रधानाचार्य पी एन सिंह तथा मेहता सहित विद्वान गुरुजनों व सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  गंगापुर आवास-विकास स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के महंत ने की  "सत्य साधक गुरुजी " के साथ धर्म- चर्चा

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad