नेत्रदान व देहदान के लिए संकल्प पत्र भरने वालो को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी।
कल शनिवार को नगर निगम हल्द्वानी सभागार में अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन के द्वारा नेत्रदान व देहदान के लिए संकल्प पत्र भरने वालो का एक कार्यक्रम सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अथिति नगर निगम मेयर डॉक्टर जोगेंद्रपाल सिंह रौतेला व विशिष्ट अथिति जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद व प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भाजपा समीर आर्या ने संस्था द्वारा देहदान व नेत्र दान संकल्प पत्र भरने वाले दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान मुख्य अथिति मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि आज आये दिन समाज मे दुर्घटनाएं बढ़ रही है, ऐसे में जागरूकता के साथ इस तरह के कार्यक्रम करना जरूरी है। इससे दूसरे व्यक्ति को भी नई जिंदगी दी जा सकती है। उन्होंने संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
यहां अनमोल संकल्प सद्धि फाउंडेशन की उपाध्यक्ष अरुणा टंडन ने कार्यक्रम में प्रकाश डालते हुए देहदान व नेत्रदान को महादान बताते हुए कहा कि अब स्वेच्छा से लोग समाज मे जागरूक करने के प्रयास को प्रोत्साहित कर रहे है ।
अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन की अध्यक्षा सुचित्रा जायसवाल ने सभी आंगुन्तकों का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी, और बताया कि संस्था हमेशा तरह के जनहित कार्य करती रहती है, इससे पूर्व भी दिव्यांगों के लिए दिव्य उपकरण व केंसर जागरूकता जैसे गम्भीर कार्यक्रम किये है।
कार्यक्रम का संचालन रिम्पी बिष्ट ने किया, जबकि सरस्वती वंदना श्रीराधा कृष्ण संगीत संस्थान की डायरेक्टर गुंजन जोशी ने व सुजाता नृत्यालय ने प्रभावपूर्ण नृत्य नाटिका के माध्यम से समाज मे जागरूकता लाने का अभिनव प्रयास किया।
देहदान संकल्प पत्र भरने वाला में अलका गौड़, अनु शर्मा, अमरजीत कौर, विरेन्द्र सिंह, शिप्रा वशिष्ठ, चंद्रप्रकाश वशिष्ठ, यक्षिता भट्ट, पंकज भट्ट, चमन सक्सेना, रविन्द्र सक्सेना, सुजाता माहेश्वरी, अनुज माहेश्वरी, शांति जीना, साधना दत्त, पूजा भोला, सविता लाहोटी, उषा कुमार, कुसुमलता अग्रवाल, कल्पना रावत, बिशन सिंह रौतेला, देव सिंह, सुमन पाठक व नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भरने वालो में अर्चना वार्ष्णेय,
डॉ. नीरज वार्ष्णेय, नंदिनी वार्ष्णेय, डॉ. अभिषेक वार्ष्णेय, सीमा खंडूजा, मीनाक्षी टंडन, जया बाफिला, अलका गौड़, अनु शर्मा, अमरजीत कौर, विरेन्द्र सिंह, सुचित्रा जायसवाल, अरूणा टंडन, सुनीता जोशी
आरती कुमार, रेनू कांडपाल, बलजीत कौर, तरनजीत कौर, राखी पाठक, सुमन पाठक, मिथुन जायसवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान सुमन पाठक, सुनीता जोशी, मिथुन जायसवाल, रेनू कांडपाल, आरती कुमार, ऋतम्भरा वर्मा, बलजीत कौर, राखी पाठक, सुरभि मेहरोत्रा, तरनजीत कौर, शेरी शेट्ठी, लता बोरा, कनक चंद, प्रियंका गोस्वामी, अजय चौहान, नीरू भल्ला, सरिता अग्रवाल, हेमा मेलकानी, विद्या महतोलिया, आशा दरमवाल, योगिता बनोला, सुमन वार्ष्णेय, खुशबू जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad