अपरम्पार है खाटू श्याम की महिमां: अरुण जोशी, लालकुआं में निकाली गयी भव्य निशान यात्रा में सैकड़ों भक्तों ने भाग लेकर बिखेरी आध्यात्म की आभा

ख़बर शेयर करें

 

अपरम्पार है खाटू श्याम की महिमां: अरुण जोशी
लालकुआं में निकाली गयी भव्य निशान यात्रा में सैकड़ों भक्तों ने भाग लेकर बिखेरी आध्यात्म की आभा
आज आयोजित होगी श्याम कीर्तन की गूंज

लालकुआं/ हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्र के प्रथम दिन आज माँ अवंतिका मंदिर प्रांगण से नगर में बाबा श्री श्याम को समर्पित भव्य निशान यात्रा निकाली गई इस यात्रा में क्षेत्र के सैकड़ो भक्तों ने भाग लेकर समूचे क्षेत्र के वातावरण को आध्यात्म के रंग में रंग दिया
यात्रा में शामिल होने पहुंचें श्याम भक्त व भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरुण जोशी ने बताया कि आज प्रथम नवरात्रि को शांम को बाबा श्री श्याम का भव्य जागरण पच्चीस एकड़ रोड़ के किनारे स्थित भोला मन्दिर के सामने में होने जा रहा है जिसमें हजारों भक्तजन भाग लेंगे
यहां एक मुलाकात में श्री जोशी ने कहा कि बाबा श्री श्याम की महिमा अपरंपार है जो भी प्राणी इनकी शरणागत होता है उसके समस्त संकटों का हरण हो जाता है श्री श्याम बाबा की महिमा का वर्णन अतुलनीय है। अर्थात् उसकी कहीं भी तुलना नहीं की जा सकती है। समस्त तुलनाओं से परे श्री श्याम बाबा की महिमा का वर्णन कर पाने में वसुंधरा में कोई भी सक्षम् नही है। उनकी महिमाओं का दिव्य लीलाओं का बखान समय-समय पर अनेक भक्तजनों ने लोक कल्याणार्थ मंगलकामनाओं के लिए अपने-अपने शब्दों में किया है। किन्तु वे शब्दों से भी परे हैं। कलियुग के संतापों से प्राणी मात्र का उद्दार करने के लिए उनका अक्तरण इस भू-धरा पर हुआ है। योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं ही अपने मुखारबिन्दु से अपने श्याम स्वरूप को कलिकाल का तारणहार बताते हुए कहा है कि जो भी प्राणी अपनी अराधना के श्रद्धापुष्प श्री श्याम चरणों में अर्पित करेगा। उसके रोग, शोक, दुःख, दरिद्र एवं विपदाओं का हरण हो जायेगा। समस्त लोकों में वह पुरूष सर्वत्र ही पूज्यनीय होगा। इसमें तनिक भी संदेह नही है। स्वयं योगश्वर भगवान श्री कृष्ण का यह वचन आध्यात्म प्रेमी भक्तजनों के लिए उनका द्वारा दिया गया अनुपम उपहार है। इसलिए कलियुग में श्री श्याम परम आस्था व श्रद्धा के साथ पूज्यनीय है।

Ad