अवंतिका मंदिर में वर्षो पुरानी परम्परा का हुआ निर्वहन आयोजित भण्डारे में सैकड़ों भक्तों ने लिया भाग

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/क्षेत्र की सुख, समृद्धि व मंगल कामना को लेकर माँ अवंतिका कुंज मंदिर में आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया होली के पश्चात यहां भंडारा आयोजित करने की परंपरा काफी वर्षों से चली आ रही है इसी क्रम में आज होली का भंडारा यहां आयोजित हुआ इस भंडारे में क्षेत्र के तमाम भक्त जनों ने भाग लेकर के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार ने बताया कि यहां मंदिर में विगत कई वर्षों से होली की समाप्ति के पश्चात होली का भंडारा आयोजित किया जाता है

उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी लोगों की मंगल कामना को लेकर के यहां भंडारा आयोजित होता है इस भंडारे में क्षेत्र के युवा बुजुर्ग एवं मातृ शक्ति बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है और अपने आराधना के श्रद्धा पुष्प माँ अवंतिका के चरणों में अर्पित करती है भंडारे से पूर्व यहां माँ अवंतिका देवी का विशेष पूजन अर्चन कार्यक्रम भी आयोजित हुआ पूजन अर्चन का कार्य पंडित चंद्रशेखर जोशी ने संपन्न करवाया

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC-2025) के उपलक्ष्य में हल्द्वानी में “Empowering Women through Cooperatives” कार्यक्रम का आयोजन

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह लोटनी अधिशाषी अधिकारी राहुल सिंह माँ अवंतिका मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार महामंत्री भुवन पांडे के अलावा सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती सभासद धन सिंह बिष्ट सभासद भुवन पांडे हेमंत पाण्डे रविन्द्र यादवआनंद सिंह रजवार राजेंद्र सिंह रजवार दीवान सिंह बिष्ट दीप चंद लोहनी सोनू भट्ट विनय रजवार मोहन राणा नन्दू राणा नरेश चौधरी वरुण पाठक करन सिंह सुन्दर सिंह बिष्ट हरीश मेर सुरेन्द्र बिष्ट राजेन्द्र सिंह बिष्ट शंकर बिष्ट दीप्ती पाण्डे दीपा पाण्डेय कान्ति देवी गीता राणा सोनी राणा शान्ति मियान सहित अनेको मौजूद रहे

Ad