खबर का असर : गायों को रहस्यमयी बीमारी से बचाने को कैबिनेट मंत्री बहुगुणा हुए सख्त

ख़बर शेयर करें

* बड़े अधिकारी सक्रिय
* चिकित्सकों का दल पहुंचा गांवों में, उपचार शुरू
* पशुपालकों ने जताया मंत्री का आभार
किच्छा ( उधमसिह नगर ), तहसील किच्छा अन्तर्गत लगभग दो दर्जन गांवों में लम्पी जैसी रहस्यमय बीमारी से बड़ी संख्या में गायें बीमार पड़ी हुई हैं, जिस कारण पशुपालकों में चिन्ता व्याप्त है और नाराजगी भी। शैल शक्ति पोर्टल ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया तो सरकार तक बात पहुंची। परिणाम स्वरूप क्षेत्रीय़ विधायक व कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सक्रियता दिखाते हुए पशुपालन विभाग के अधिकारिय़ों व चिकित्सकों को तत्काल बीमारी प्रभावित गांवों में जा कर गायों का उपचार करने का सख्त आदेश दे डाला। मंत्री का आदेश मिलते ही चिकित्सकों दल सूर्य नगर व बरा समेत आस- पास के गांवों में पहुंचे और बीमार गायों का उपचार शुरु कर दिया है और पशुपालकों ने भी राहत की सांस ली है।

स्थानीय़ समाज सेवी दीपक देव का कहना है कि उनकी सूचना पर डॉक्टरों की टीम दो बार गांवों में पहुंची थी, परन्तु लम्पी रोग पर नियंत्रण की बजाय़ बीमार गायों की हालत बिगड़ती ज़ा रही थी जिस कारण ग्रामीणों में चिन्ता बढ़ गयी थी। उनका कहना है कि अब उपचार कार्य में तेजी आयी है। ग्रामीणों के सहयोग़ से चिकित्सकों की टीम बीमार गायों के उपचार में जुटी हुई है।
बहरहाल पशुपालकों ने राहत की सांस लेते हुए अपने विधायक व राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार जाताया है।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad