स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की जिलाधिकारी के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक अत्यधिक सार्थक रही : ललित पन्त

ख़बर शेयर करें

 

+ सभी महत्वपूर्ण विन्दुओं पर जिलाधिकारी के सकारात्मक रुख पर प्रान्तीय अध्यक्ष ने प्रशासन का जताया आभार
+ बैठक के दौरान अनेक समस्याओं का मौके पर ही किया गया समाधान
+ राज्य के अन्य जिलों में भी चलाया जाएगा प्रशासन के साथ बैठकों का क्रम

नैनीताल ।
जनपद के स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की बीते बुधवार 10 सितम्बर को नैनीताल जिला
सभागार में जिलाधिकारी वन्दना सिंह के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक अत्यधिक आशाजनक, सफल एवं सार्थक रही, जिसमें जिलाधिकारी ने स्वयम पहल करके अनेक समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया ।
यह बात उत्तराखण्ड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष ललित पन्त ने कही ।
इस समाचार पोर्टल के साथ एक बातचीत में जिलाधिकारी वंदना सिंह तथा प्रशासन के अन्य अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष ललित पन्त ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों की समस्यायों का मौके पर ही समाधान का प्रयास सचमुच प्रशासन की एक अनोखी सार्थक पहल थी।
श्री ललित पन्त ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के प्रति जिलाधिकारी व संपूर्ण नैनीताल जिला प्रशासन की संवेदनशीलता एवं रुम्मान का भाव देखकर स्वतंत्रा सेनानी परिवार काफी उत्साहित थे और सभी ने प्रशासन के प्रति अपनी कृतज्ञता भी प्रकट की ।
श्री पन्त ने कहा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपर जिला अधिकारी विवेक राय समेत प्रशासन के सभी महत्वपूर्ण अधिकारीगण मौजूद थे, सभी का रुख सहयोगपूर्ण व सकारात्मक रहा । बैठक के दौरान ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों से फोन पर वार्ता करके समस्याओं का त्वरित निदान का प्रयास किया गया, जो एक सराहनीय कदम रहा।
श्री पन्त ने कहा कि ‘यह बैठक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों की समस्यायों के स्थाई समाधान हेतु मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा संगठन को इस बैठक से बहुत उम्मीदें जगी हैं और सक्रिय रहकर काम करते रहने की प्रेरणा भी मिली है।
उन्होंने कहा कि नैनीताल जिला प्रशासन के साथ हुई सफल व सार्थक बैठक के बाद वह अत्यधिक उत्साहित हैं और स्वतंत्रता सेनानी संगठन भविष्य में इसी तरह उत्तराखंड के अन्य जिलों में भी जिला प्रशासन से अनुरोध कर बैठकें आयोजित कराने के प्रयास करेगा ।
श्री ललित पन्त ने कहा कि इस बाबत संगठन द्वारा सभी जिलाधिकारियों को बैठक हेतु अनुरोध पत्र भेज दिया गया है।