माँ चण्डिका मंदिर समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन

ख़बर शेयर करें

 

 

कमस्यार/ माँ चण्डिका मंदिर समिति की आज महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई,जिसमें महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए आगामी रणनीति बनाई गई। मंदिर समिति अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी बागेश्वर सहित मा०जिप अध्यक्ष, मा०विद्यायक,मा०जिला पंचायत सदस्यों, से मिलने जाएंगे इसी क्रम में मा०क्षेत्र पंचायत सदस्य, मा०ग्राम प्रधान समस्त ग्राम पंचायतों से अनुरोध भी किया गया कि अपने अपने स्तर से मंदिर में ब्यवस्थाऐं चाकचौबंद करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगें। इसके साथ साथ मंदिर के बाहरी परिसर में ब्यवस्थाओं हेतू अपने अपने सामर्थ्यनुसार आर्थिक सहयोग प्रोत्साहन राशि के रूप में करने के लिए अपील की गयी। जिसके तहत यहां उपस्थित सज्जनों में से प्रधानाध्यापक राप्रावि देवतोली अजय उप्रेती जी ने मंदिर परिसर में बने धर्मशाला उसमें लोहे का दरवाजा लगाने की बात कही जिसका खर्चा स्वयं वहन करेंगे जैसे ही यह कार्य होगा तो मंदिर में सामाग्री सुरक्षित रखने की ब्यवस्था भी जल्दी ही हो जाऐगी। प्रधानाध्यापक राजूहा चंतोला चंद्रशेखर रौतेला जी ने मंदिर में10-10 थाली व गिलास की ब्यवस्थाऐं अपने ओर से करने की बात कहीं।ऐसे ही सहयोग से धीरे धीरे मंदिर की ब्यवस्थाऐं जुटेंगी‌। मंदिर समिति की बैठक में तय हुआ कि मंदिर में बैठने हेतू उचित ब्यवस्था हों, सड़क से मंदिर तक जाने वाले रास्ते में सीसी मार्ग निर्माण हेतू,शौचालय व कूड़ेदान कूड़ा निस्तारण के लिए बनें, मंदिर में बहुत जल्दी सभी की सहमति से एक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। मंदिर को पर्यटन से तो जोड़ने की ओर भी पहल की जाएगी।मंदिर में पेयजल व विद्युत ब्यवस्था की सुविधा भी करनी प्राथमिकता में रहीं।मंदिर समिति के लिए जो भी भक्त जिस रूप में सहयोग करना चाहें आपका सादर स्वागत अभिनन्दन आपके सुझावों का भी मंदिर समिति स्वागत करती हैं। मंदिर समिति मां चण्डिका मंदिर के ऐतिहासिक पौराणिक धार्मिक पृष्ठभूमि पर आधारित स्मारिका भी प्रकाशित करेगी।इसके लिए जो भी भक्त तथ्यात्मक जानकारी मंदिर सम्बन्धित कोई भी ऐतिहासिक पौराणिक जानकारी अपने स्तर में प्रस्तुत कर पाएं स्वागत आपका,ग्राम प्रधान ठांगा ने पिछली बैठक में मंदिर परिसर में एक शौचालय के निर्माण की बात कहीं गयी मंदिर के सौंदर्यीकरण में हरसंभव मदद की बात उन्होंने कहीं,मंदिर में पूजा पाठ साफ सफाई हररोज विधिवत तरीके से हो पाएं इस पर भी सहमति बनी
सभी से मंदिर समिति अपील करती है,आईए हाथ बढ़ाइए मंदिर समिति ईमानदारी से पार्दर्शिता पूर्ण कार्य करने हेतू बचनबद्ध हैं। जरूरत अभी आपके सहयोग की स्थिति बदलेगी जरूर।
मंदिर में आज उपस्थित जनों में से सज्जनों ने सहयोग राशि भी प्रदान की जिसका विवरण आदरणीय कोषाध्यक्ष महोदय समय व नेटवर्क में जैसे ही पहुंचेगे सभी के सम्मुख रखेंगे।*
सबसे महत्वपूर्ण जब भी आगामी बैठकें रखी जाए सभी से अनुरोध कृपया बैठक में तय समय पर ही पहुंचना सुनिश्चित करें।यह बहुत ही आवश्यकिय भी हैं

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad