हनुमानगढ़ी अयोध्या के मंहत बाबा श्री मामा दास जी का हल्द्वानी पहुंचने पर जोरदार स्वागत

ख़बर शेयर करें

हनुमानगढ़ी अयोध्या के मंहत बाबा श्री मामा दास जी का हल्द्वानी पहुंचने पर जोरदार स्वागत
पूर्व दर्जा राज्य मन्त्री ललित पंत के आवास पर पहुंचें मामा दास जी उनके साथ उपस्थित रहे हनुमान गढ़ी के भक्त सुरभान दास, लवकुश दास, राहुल दास, अभय दास

दो दिवसीय यात्रा के दौरान जनपद नैनीताल के अनेक तीर्थ स्थलों का किया भ्रमण कहा देवभूमि उत्तराखंड की महिमां अपरम्पार

यह भी पढ़ें 👉  दृष्टिकोण : अनुचित है जातीय वैमनस्य को बढ़ावा देने का कृत्य

यहाँ पहुंचने पर पर्वतीय रीति रिवाज के साथ तिलक लगाकर व साल ओढ़ाकर किया सम्मान इस अवसर पर श्रीमती हेमलता पंत, ललित पंत, समीर भाई, हर्षित पंत, ललिता पाण्डेय, श्रीमती सरोज पाण्डे, श्री भैरव दत्त पाण्डेय आदि मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  व्यंग्य : अब मांगलिक नहीं दांगलिक योग देखकर करें शादी

Ad