सी आई आई द्वारा आयोजित 38वीं क्वालिटी सर्किल प्रतियोगिता में ” कचरे से सम्पदा ” विषय पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सेंचुरी मिल को मिला स्पेशल अवार्ड

ख़बर शेयर करें

 

+ सीईओ अजय कुमार गुप्ता ने समस्त सेंचुरी मिल परिवार को दी बधाई

लालकुआं ( नैनीताल ) ।
सी आई आई ( CII ) द्वारा इस वर्ष 25 सितम्बर गुरुवार को रुद्रपुर में आयोजित 38वें क्वालिटी सर्किल प्रतियोगिता में सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल लालकुआं को स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के बड़े उद्योगों के साथ ही सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर्स ने भी प्रतिभाग किया और “कचरे से सम्पदा” ( waste to wealth ) विषय पर सीपीपी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों और समाज को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का सराहनीय संदेश देने के सतत प्रयासों के लिए स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  नवनियुक्त लालकुआं कोतवाल का शिव सेना पदाधिकारियों ने किया स्वागत

सेंचुरी को सीआईआई द्वारा स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने समस्त सेंचुरी परिवार को बधाई दी है।

इस समाचार पोर्टल से बातचीत करते हुए मिल के सीईओ अजय गुप्ता ने कहा कि आज के समय में ‘ कचरे से सम्पदा ‘ केवल एक नारा नहीं है, अपितु सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण और अनिवार्य कदम है।
श्री गुप्ता ने कहा कि जब तक हम कचरे को निस्तारण की केवल एक समस्या मानते रहेंगे, तब तक पर्यावरणीय संकट बना रहेगा, लेकिन जैसे ही हम इसे एक संसाधन मानकर मूल्य सृजन की दृष्टि से देखेंगे, यही कचरा प्रगति व विकास के अवसर के रूप में नये द्वार खोल देगा ।
सेंचुरी मिल के उपाध्यक्ष नरेश चन्द्रा ने कहा हमारा उद्देश्य और प्रयास है कि लोग कचरे को बेकार समझने की बजाय एक संसाधन के रूप में देखें।
उन्होंने कहा जैविक कचरे से खाद और ऊर्जा, प्लास्टिक व धातुओं के कचरे से उपयोगी उत्पाद तथा औद्योगिक अपशिष्ट से निर्माण सामग्री बनाकर हम स्वच्छ भारत, समृद्ध भारत और विकसित भारत के सपने को साकार कर सकते हैं।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नरेश चन्द्रा के अलावा सीपीपी की ओर से सुधीर कॉल, भरत पाण्डेय, मयंक, अजय चन्द्र लोहनी, सुश्मिता, वंदना पंत व चित्रा ने प्रतिभाग किया ।