बिंदुखत्ता के इन्द्रा नगर में चल रही श्री राम लीला में इन दिनों बेहद उमंग व उत्साह छाया हुआ है आस्था भक्ति के रंग में रंग कर लोग प्रभु श्री राम की लीला का आनंद ले रहे हैं स्थानीय कलाकार बड़े मनोयोग के साथ अपने अभिनय की कला से दर्शकों को आनंदित कर रहे हैं तृतीय दिवस की लीला में दशरथ का अभिनय कर रहे मंच के मझे हुए वरिष्ठ कलाकार संजय लोहनी व प्रभु श्री राम की भूमिका अदा कर रहे उनके पुत्र वैभव लोहनी ने अभिनय के क्षेत्र में एक यादगार व अमिट छाप छोड़ी उनके अभिनय की सर्वत्र सराहना रही प्रभु श्री राम के अभिनय के रूप में वैभव लोहनी बेहद लोकप्रिय कलाकार है दूर दराज क्षेत्रों से लोग इनका अभिनय देखने के लिए यहां आ रहे हैं साथ ही इनके पिता संजय लोहनी एक मझे कलाकार हैं
श्री लोहनी ने लालकुआं बिन्दु खत्ता क्षेत्र व पहाड़ के तमाम क्षेत्रों में अनेकों कलाकारों की प्रतिभा निखारकर श्री राम की लीला के लिए तराशकर उन्हें उपयोगी बनाया है।श्री रामलीला मंच के इस महानायक में श्री राम भक्ति व राम की लीला के प्रति अटूट श्रद्वा का संगम देखनें को मिलता है।प्रभु श्री राम के प्रति अखण्ड़ निष्ठ़ा रखनें वाले सजय लोहनी तुलसी बाबा को याद कर कहते है।
*स्वारथ सुख सपनेहुं अगम परमारथ न प्रबेस|
राम नाम सुमिरत मिटहिं तुलसी कठिन कलेस*||
कि जिन लोगों को सांसारिक सुख स्वप्न में भी नहीं मिलते और परमार्थ में – मोक्ष-प्राप्ति के मार्ग में जिनका प्रवेश नहीं है, भगवान श्रीरामनाम का स्मरण करने से उनके भी सभी कठिन कलेश विकार मिट जाते हैं
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें