जहरखुरानी गिरोह के सरगना को पहुंचाया सलाखों के पीछे

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट
*बस में सवार यात्रियों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर माल उड़ाकर नौ दो ग्यारह होने वाले जहर खुरानी गिरोह के सरगना को हल्दूचौड़ चौकी के तेजतर्रार चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के सहयोग से किया गिरफ्तार*
हल्दूचौड़।
अक्सर सफर में जहरखुरानी गिरोह द्वारा की जाने वाली लूटपाट के मामलों को गंभीरता से लेते हुए हल्दूचौड़ चौकी के प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने विगत दिनों वादी वीर बहादुर देवकोटा पुत्र सतवीर देवकोटा निवासी ग्राम क्योरा भवाली मूल निवासी ग्राम व थाना वरदिया नेपाल राष्ट्र के साथ घटी घटना को गंभीरता से लेते हुए एक अभियुक्त को सलाखों के पीछे भेजने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के मुताबिक वादी वीर बहादुर देवकोटा द्वारा कोतवाली लालकुआं में दी गई तहरीर के मुताबिक 9 मार्च को अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी व उसके दोस्त पुणे रावत को हल्द्वानी से नेपाल जाते समय हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास ही कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उनको नशा होने पर मोटाहल्दू के आसपास दोनों की जेब से कुल ₹13500/ तथा एक कीपैड मोबाइल चोरी कर ले जाने तथा वादी व उसके दोस्त को नशे की हालत में हल्दूचौड क्षेत्र में छोड़ जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। दाखिल तहरीर के एफ आई आर संख्या- 61/23 धारा- 328/379 आईपीसी बनाम अज्ञात पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी क्षेत्राधिकारी लालकुआं के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक डी.आर. वर्मा एस एस आई हरेंद्र नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया मामले की विवेचना करते हुए चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ सोमेंद्र सिंह के द्वारा मय पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी, पूछताछ व गहनता से सीसीटीवी फुटेज आदि के अवलोकन के पश्चात मुखबिर की सूचना पर 13 मार्च को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर यात्री से पैसे व मोबाइल चोरी की घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त हेमराज सिंह पुत्र बल बहादुर सिंह निवासी ग्राम महावे जिला दैलेख नेपाल राष्ट्र उम्र 22 वर्ष को चोरी गए कुल रुपए 9500 तथा कीपैड मोबाइल के साथ बनभूलपुरा से रेलवे स्टेशन हल्द्वानी की ओर जाने वाले पटरी पर गिरफ्तार किया गया
अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल बरामदगी तथा अभियोग के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा 2500 रुपए के इनाम की घोषणा की गई है । पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह कॉन्स्टेबल चंद्रशेखर कॉन्स्टेबल आनंदपुर कॉन्स्टेबल प्रदीप पिलखवाल कॉन्स्टेबल अनिल शर्मा आदि शामिल रहे।जहर खुरानी के उक्त मामले का सफल अनावरण करने के बाद चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि जहरखुरानी गिरोह लावारिस सामान के प्रति यात्रियों को सचेत करने यात्रा के दौरान सजग रहने के लिए पुलिस तमाम माध्यमों से लोगों को जागरूक करती रहती है मगर फिर भी ऐसे गिरोह अपना शिकार ढूंढ़ ही लेते हैं। उन्होंने यात्रा के दौरान किसी भी अपरिचित व्यक्ति से मेलजोल न बढ़ाएं जाने और अपने बारे सामान के बारे में किसी को कोई जानकारी न देने किसी भी लावारिस वस्तु के संबंध में तुरंत चालक परिचालकों को सूचित करने का आह्वान किया है।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad