काली चौड़ में ” जय माँ बगलामुखी” पुस्तक का हुआ पूजन

ख़बर शेयर करें

———————+————
कालीचौड़ ( नैनीताल ), तीर्थाटन विकास एवं धार्मिक पर्यटन को समर्पित ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक पूजन अभियान के तहत हल्द्वानी गौलापार के काली चौड स्थित महाकाली मन्दिर में विधिवत पूजन – अनुष्ठान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

प्रसिद्ध महाकाली के पुजारी व मुख्य सेवक द्वारा सर्व प्रथम वैदिक मत्रोच्चारण के साथ मॉ काली के चरणों में पुस्तक समर्पित की गयी तत्पश्चात विधिवत पूजन कार्य सम्पन्न कराया गया।
यहॉ यह उल्लेखनीय है कि काली चौड़ स्थित महाकाली मन्दिर को शक्ति पीठ की प्रतिष्ठा प्राप्त है। दश महाविद्याओ में महाकाली को प्रथम महाविद्या कहा गया है जबकि माता बगलामुखी को आठवीं महाविद्या कहा गया है।
देवभूमि के प्रसिद्ध देवस्थलों व शक्ति स्थलों में जय माँ बगलामुखी पुस्तक पूजन अभियान का एकमात्र उद्देश्य है कि शक्ति उपासना के महत्व एवं शक्ति की महिमा को जन जन पहुंचाना ताकि सनातन संस्कृति प्रेमी अपनी महान आध्यात्मिक व धार्मिक परम्पराओ को मूलरूप में जान सके और सनातन मूल्यों का अनुसरण कर समाज, राष्ट्र व विश्व कल्याण में सहभागी बनने को प्रेरित हो सके। पुस्तक का प्रकाशन नैनीताल पर्यटन एव परिवहन विकास सहकारी संघ लि० द्वारा किया गया है पुस्तक का प्रकाशन प्रसिद्ध राम भक्त रहे स्व० उमाशंकर पाण्डे जी की मधुर स्मृति में किया गया है

मदन मधुकर की कलम से

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad