यादों की महक में छोलिया नृत्य की धूम अमिट व अविस्मरणीय छाप छोड़ गयी: दानू

ख़बर शेयर करें

 

पिथौरागढ़/ देश के प्रधान मन्त्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में कल छोलिया नृत्य का ऐसा अद्भूत नजारा रहा जो यादों की महक में लोक संस्कृति के संगम की अमिट छाप छोड़ गया प्रधानमन्त्री के पिथौरागढ़ जनपद के दौरे से पहले ही सोर की सड़के छोलिया नृत्य के रंग में अनोखी छटा बिखेर गयी हजारों लोगों ने इस मनमोहक दृश्य को देखकर लोक संस्कृति की निराली छटा के दर्शन किये
उत्तराखंड सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित ऐसा उल्लेखनीय कार्यक्रम पहली बार देखा गया यहाँ लगभग पौने तीन हजार लोक कलाकारों ने अपनी कला का जबरदस्त प्रदर्शन किया

हिमालय की गोद में बसे रमणीक पिथौरगढ़ की सुनहरी वादियों में झोड़ा चाचरी व छोलिया नृत्य की धूम संस्कृति के शानदार स्वरूप के दर्शन कराये प्रतिभाशाली कलाकारों की कला देखकर लोगों ने कलाकारों की जमकर सराहना की
प्रसिद्ध लोक कलाकार शेर सिंह दानू ने बताया कि छोलिया नृत्य की धूम व विभिन्न वाद्य यन्त्रों का ऐसा संगम पहले कभी देखनें को नहीं मिला संस्कृति के इस अद्भूत संगम ने पहाड़ की पावन संस्कृति का एक अनोखा अविस्मरणीय आर्दश प्रस्तुत किया

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad