पंखुड़ियाँ के हल्द्वानी ऑडिशन में 85 प्रतिभागियों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी।
आज रविवार को पंखुड़ियाँ सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वाधान में सिंथिया सीनियर सेकेंड्री स्कूल हल्द्वानी में पंखुड़ियाँ-2022(सीजन-12) के ऑडिशन में 85 प्रतिभागियों ने अपनी अद्धभुत प्रतिभा का मनमोहक प्रदर्शन किया।
यहां नृत्य के प्रतिभागियों ने बॉलीवुड, अरबन, कॉन्टेमरी, फ्री स्टाइल, सेमी क्लासिकल, पंजाबी व उत्तराखंडी नृत्य किया तथा सिंगिंग में बॉलीवुड व उत्तराखंडी प्रस्तुति दी, जबकि मिस एन्ड मिसेज कुमाऊ के प्रतिभागियों ने कैटवॉक किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि अधिक्षण अभियंता विधुत विभाग शेखर चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है, बस उन्हें उचित मंच मिलने की जरूरत है। उन्होंने कहा वर्तमान युग मे जहां युवा नशा संस्कृति की ओर बढ़ रहे है, ऐसे में युवाओं को सही दिशा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम करने होंगे। उन्होंने पंखुड़ियाँ संस्था की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह प्रयास मील का पत्थर साबित हो रहा है।

यहां ऑडिशन में नृत्य निर्णायक- उत्तराखंड बेस्ट डांसर राहुल रियांश थे, जबकि गायन की निर्णायक वॉइस ऑफ उत्तराखंड आयुषी तिवारी थी।
पंखुड़ियाँ संस्था के संस्थापक/ अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि अब अंतिम ऑफ़लाइन ऑडिशन 13 नवंबर(रविवार) को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक पूर्व सैनिक कल्याण समिति सभागार डुंगरपुर पंचायत घर हल्दूचौड़ में होगा।
कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका गोस्वामी ने बताया कि क्षेत्र के सांस्कृतिक व सामाजिक विकास के लिए उत्तराखंड की नम्बर वन अग्रणी संस्था पंखुड़ियाँ के दो दिवसीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव व प्रतियोगिता का ग्रेंड फिनाले 24 व 25 दिसम्बर को हल्दूचौड़ में होगा।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक प्रवीण रौतेला व संचालन- पंकज गोस्वामी व मेघा त्रिपाठी ने किया।
यहां वरिष्ठ पत्रकार नागेश दुबे, विजडम कोचिंग सेंटर के प्रबंधक पंकज गोस्वामी, नवनीत चौहान, राहुल बिष्ट, मनीष गोस्वामी, अक्षय कफलटीया, राजेन्द्र प्रसाद, मोहित जोशी, प्रकाश तिवारी, दीपक रौतेला, युवा छात्र नेता दीपांशु जोशी उपस्तिथ थे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad