माँ भद्रकाली मंदिर में शतचण्डी महायज्ञ व श्रीमद्देवी भागवत कथा नौ जून से

ख़बर शेयर करें

 

जनपद बागेश्वर के कमस्यार घाटी में स्थित माँ भद्रकाली मंदिर के पावन प्रांगण में श्रीमद् देवी भागवत कथा एवं शतचंडी महायज्ञ का आयोजन 9 जून गंगा दशहरा के पावन अवसर से आरंभ होने जा रहा है कथा एवं यज्ञ को लेकर कमस्यार घाटी एवं समूचे कुमाऊं क्षेत्र में विशेष उमंग व उत्साह का वातावरण बना हुआ है प्रसिद्ध कथा वाचक ब्यास श्री सतीश चंद्र लोहनी जी की अगुवाई में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम को लेकर माँ भद्रकाली मंदिर समिति भी कार्यक्रम की सफलता के लिए पूर्ण मनोयोग के साथ जुट गई है

मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक योगेश पंत संरक्षक खड़क सिंह धामी गिरीश चंद्र जोशी मोहन सिंह बिष्ट अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी सचिव पंकज सिंह डसीला कोषाध्यक्ष सुरेश रावत उपाध्यक्ष लाल सिंह रावत महेश सिंह सह सचिव महेश जोशी सह कोषाध्यक्ष जगदीश मेहरा सदस्य हीरा बल्लभ भुवन बचखेती प्रदीप जोशी गोपाल सिंह सहित तमाम भक्तजन भक्ति भाव के साथ इस महायज्ञ मैं अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं मंदिर के सौदर्यकरण साफ सफाई एवं रखरखाव का कार्य भी प्रगति पर है इस महायज्ञ में उत्तराखंड सहित देश के अनेक भागों से भक्त जनों की भाग लेने की संभावना है

9 जून से 19 जून तक आयोजित इस विराट कार्यक्रम में जहां शतचंडी यज्ञ में पावन मंत्रों की गूंज से समूची घाटी गुंजायमान रहेगी वही प्रसिद्ध कथा वाचक श्री सतीश चंद्र लोहनी की सुधामय वाणी की धार से देवी के सुंदर पावन चरित्रों का वर्णन सुनकर भक्तजन धन्य होंगे इधर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी एवं सचिव पंकज सिंह डसीला ने अधिक से अधिक संख्या में भक्तजनों से इस विराट आध्यात्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर पुण्य अर्जित करने की अपील की है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad