सूर्पनखा के अभिनय में अमन ने छोड़ी अमिट छाप दर्शकों ने कि जमकर सराहना

ख़बर शेयर करें

 

आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में इन दिनों लालकुआँ में चल रही श्री रामलीला के मंचन में सूर्पनखा का शानदार अभिनय करके प्रसिद्ध लोक कलाकार अमन बिष्ट ने दर्शकों को उमंग व उत्साह से सरोबार करके जमकर तालियाँ बटोरी उनके अभिनय की दर्शकों ने जमकर सराहना की
प्रभु श्री राम की लीला में सूर्पनखा के मंचन की दर्शकों को ब्रेसबी से प्रतिक्षा रहती है इस वर्ष यहाँ यह अभिनय जयपुर बीसा मोटाहल्दू के निवासी युवा कलाकार अमन बिष्ट ने किया उनके अभिनय ने दर्शकों के हृदय में ऐसी अमिट छाप छोड़ी कि दर्शक उनकी सराहना करते रहे सूर्पनखा ऋषि विश्वश्रवा और कैकसी की पुत्री एवं लंका नरेश रावण की बहन थीं शूर्पवत् नखानि यस्या सा शूर्पणखा। अर्थात जिसके नख सूप के समान हों। उसे रामायण में सूर्पनखा कहा गया

रामायण की कथा के अनुसार प्रभु श्री राम दंडकारण्य में निवास कर रहे थे। वहां सूर्पणखा ने जब श्रीराम को देखा तो वह उनके रूप को देखकर उन पर मोहित हो गयी उसनें अपना परिचय देकर प्रभु श्रीराम चन्द्र जी से विवाह का प्रस्ताव रक्खा यह बात सुनकर श्रीराम मुस्कुराए और बोले कि वे विवाहित है उनका छोटा भाई लक्ष्मण अविवाहित है, अत: वह उसके पास जाए
सूर्पणखा ने लक्ष्मण के समक्ष विवाह प्रस्ताव रखा तो लक्ष्मण ने अस्वीकार कर उसे फिर राम के पास भेज दिया। यह सुनकर वह क्रोधित हो गई और उसने माता सीता पर प्रहार करना चाहा तो प्रभु श्री राम के इसारे पर लक्ष्मण ने उसके नाक-कान काट दिए। इस अभिनय को अमन बिष्ट ने इतने सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया जो लोगों के हृदय में अमिट छाप छोड़ गयी

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad