लालकुआँ/ लालकुआँ नगर के प्रसिद्व शक्ति स्थल माॅाँ अवंतिका मंदिर में आज बुधवार से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ हो गया है पहले यह कथा 10 सितम्बर से शुरु होनी थी लेकिन भारी वर्षा व मंदिर में जल भराव के चलते कथा विराम की गयी थी जो आज से भव्य आध्यात्मिक आभा मण्डल में शुरू हो गयी है
क्षेत्र की सुख समृद्धि व मंगल कामना को लेकर भगवान श्री हरि व पितृों को समर्पित कथा आयोजन को लेकर क्षेंत्र में जबरदस्त उत्साह है। आज प्रथम दिन की कथा में भक्तों की खासी भीड़ मंदिर परिसर में कथा सुननें को उमड़ी रही
प्रसिद्ध कथा वाचक एवं गीता भाष्यकार ब्रज राज जोशी की सुधामयी वाणी से यहाँ सुन्दर कथा का वाचन किया गया लोक मंगल की कामना से आयोजित इस कथा को लेकर क्षेत्र में विशेष उत्साह है
आज की पावन कथा में व्यास श्री जोशी ने भागवत की महिमां पर प्रकाश डालते हुए कहा।श्रीमद्भागवत वेद रूपी वृक्षों से निकला एक अद्भूत पका हुआ फल है। शुकदेव जी महाराज जी के श्रीमुख के स्पर्श होने से यह पुराण परम मधुर हो गया है। इस फल में न तो छिलका है, न गुठलियाँ हैं और न ही बीज हैं। अर्थात इसमें कुछ भी त्यागने योग्य नहीं हैं सब जीवन में ग्रहण करने योग्य है।यही भागवत की परम विशेषता है। इस अलौकिक रस का पान करने से जीवन धन्य-धन्य कृत कृत हो जाता है इसलिये अधिक से अधिक श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण निरंतर करते रहना चाहिये इस अवसर पर उन्होनें धुधकारी गोकर्ण के साथ साथ ज्ञान भक्ति व वैराग्य का वर्णन किया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें