उत्तराखण्ड में माँ बगलामुखी के पावन क्षेंत्र में है रघुनाथ, सोमेश्वर, चन्देश्वर, जलेश्वर सहित अनेको दुर्लभ मंदिर

ख़बर शेयर करें

 

उत्तराखण्ड में माँ बगलामुखी के पावन क्षेंत्र में है रघुनाथ, सोमेश्वर, चन्देश्वर, जलेश्वर सहित अनेको दुर्लभ मंदिर

जनपद टिहरी गढ़वाल के घुत्तू क्षेत्र में स्थित बंगलाक्षेत्र के आसपास अनेक महाप्रतापी देवी- देवताओं का वास है बंगलाक्षेत्र के एक ओर केदारनाथ तो दूसरी ओर बद्रीनाथ की पहाड़िया दिखायी देती है

यह भी पढ़ें 👉  शहीदों की याद में दीप व केंडल जलाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को नमन किया

समीपस्थ के तीर्थ स्थलों में भिल्लेश्वर महादेव मन्दिर रघुनाथ मन्दिर सोमेश्वर महादेव मन्दिर चन्द्रेश्वर महादेव जलेश्वर महादेव सहित अनेक देवी देवताओं के पौराणिक मंदिर है इन सभी मन्दिरों की पौराणिक गाथाएं बड़ी ही रोचक रहस्यमय व अद्भूत है

यह भी पढ़ें 👉  ’’टीटीई ने पेश की मानवीयता एवं ईमानदारी की मिसाल’’

रघुनाथ मन्दिर की गाथा प्रभु श्री राम की महिमां को समेटे हुए है यह मन्दिर बंगला क्षेत्र में स्थित होने के कारण प्रभु श्री राम की माँ बंगला की भक्ति का भी प्रतीक है

यदि इस क्षेत्र में तीर्थ के विकास की व्यापक योजना तैयार करते हुए यहां के गुमनाम तीर्थ को प्रकाश में लाने का कार्य किया जाए तो यह स्थान आध्यात्म के अलौकिक लोक के रूप में प्रसिद्ध हो सकता है

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ “ रजत जयंती ” हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई, सम्पन्न हुए भव्य आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad