ऑक्सीजन कमी की आंशका के मद्देनजर पाताल भुवनेश्वर गुफा में तीन दिनों के लिए यात्रियों के प्रवेश पर रोक

ख़बर शेयर करें

 

+ पुरातत्व संरक्षण सहायक- उप मण्डल अल्मोड़ा के आग्रह पर अधीक्षण पुरातत्वविद, मण्डल देहरादून से जारी हुआ आदेश
+ आदेश में निदेशक, स्मारक नह दिल्ली का दिया हवाला

देहरादून, बरसात के मौसम में ऑक्सीजन की कमी की आशंका के मद्देनजर पिथौरागढ़ के गगोलीहाट स्थित विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा में यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के प्रवेश करने पर तीन दिन के लिए रोक लगा दी गयी है। यह रोक 9 अगस्त 2025 से 11 अगस्त 2025 तक रहेगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके ।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूली बच्चों को ईको फ्रेंडली बीज राखियां वितरित कर, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नीलम भण्डारी ने यह जानकारी दी
पुरातत्व संरक्षण सहायक- उप मण्डल अल्मोड़ा को इस आशय का आदेश जारी करते हुए अधीक्षण पुरातत्वविद मंडल देहरादून श्री अविनाश द्वारा अपने आदेश पत्र में निदेशक, स्मारक- नई दिल्ली की अनुशंसा का हवाला देते हुए कहा गया है कि यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आदेश का पूर्णरूपेण अनुपालन किया जाए ।
बता दें कि इससे पूर्व उप मण्डल अलमोड़ा में तैनात पुरातत्व संरक्षण सहायक द्वारा बरसात के मौसम की चुनौती को देखते हुए अधीक्षण पुरातत्वविद, मण्डल देहरादून से पाताल भुवनेश्वर की गुफा में यात्रियों के प्रवेश को रोके जाने का अनुरो अनुरोध किया गया था।

Ad