लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता प्रभावी होने पर नैनीताल पुलिस का सघन वाहन चैकिंग अभियान जारी

ख़बर शेयर करें

 

*वाहन चैकिंग के दौरान 95,000-/ रुपये बरामद*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व* में नैनीताल पुलिस आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी तरह से तैयार है।
आदर्श आचार संहिता लागू होने से साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले *वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग* की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC-2025) के उपलक्ष्य में हल्द्वानी में “Empowering Women through Cooperatives” कार्यक्रम का आयोजन

इसी क्रम में पालन में SST टीम द्वारा नया गाँव पर चैकिंग के दौरान *वाहन संख्या UK-04AJ-1427 बुलेरो* स्वामी *आदित्य अमर* पुत्र सुशील प्रकाश निवासी अशोका निकेतन दिल्ली ईस्ट के वाहन से *कुल 95000/- रुपये बरामद किये गए।*
आदित्य अमर से उक्त धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट जानकारी/
प्रमाण नहीं दे पाया। उक्त धनराशि जमा कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांव प्रसार रही है ब्लडप्रेशर की बीमारी

*पुलिस टीम-*

1-श्री कुणाल बिष्ट (टीम प्रभारी) 2-अ0उ0नि0 विजय कुमार 3-कानि0 टीका राम

Ad