मिलनसार प्रकृति के धनी विधायक डा०मोहन बिष्ट की लोकप्रियता की ओर बढ़ते कदम एक वर्ष के कार्यकाल की ये है उपलब्धियां

ख़बर शेयर करें

लालकुआँ/लोकप्रियता के धनी डा.मोहन बिष्ट का सरलता भरा सहज स्वभाव ,लोगों के सुख दुख मे सक्रिय भूभिका अदा करने की सद्प्रवृति, मिलनसार प्रकृति की सौम्यता ने उन्हें बेहद लोकप्रियता प्रदान की है, क्षेत्र की तमाम समस्याओं के निदान के लिए उनका एक वर्ष का कार्यकाल इस प्रकार है
श्री बिष्ट के अनुसार
बिन्दुखत्ता में विगत 16-17 वर्षो से रूके पड़े विद्युतीकरण के कार्य को प्रारंभ करा कर लोगों को रियायती दरों पर मीटर और विद्युत बिल उपलब्ध कराये जा रहे है।

2. गौला नदी, सुखी नदी, और नंदोर नदी से बचाव हेतु भू काटव रोकने को 3.50 करोड़ रूपये की कार्य योजना हेतु टेंडर भी आमंत्रित कर दिये गयें है।

यह भी पढ़ें 👉  सुनैना के रूप में इस समाज सेविका ने किया शानदार अभिनय, दर्शकों ने की सर्वत्र सराहना, देखिये वीडियो

3. बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं स्थानीय उद्योगो में 70% स्थानीय लोगो को रोजगार देने की कार्यवाही की जा रही है

4. हल्दूचौड़ में 30 वैड के अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा कराया, डॉक्टरों की उपलब्धता होते ही उसे प्रारंभ किया जायेगा।
5. इंद्रा नगर से निकलने वाले गंदे नाले को डायवर्ड करने हेतु बनाई गई कार्य योजना जिसका कार्य अप्रैल मे प्रारम्भ होगा।

6. तीनपानी से गौला नदी के किनारे बनने वाली रोड जो गुमटी लालकुआँ पर निकलेगी जिसकी दूरी लगभग 13 किलोमीटर होगी इस सड़क का कार्य मई माह में आरंभ होगा जिससे बरेली रोड पर वाहनों का दवाब कम होगा और दुर्घटना की आशंका नही रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  महाकवि कालिदास की आराध्या

7. खनन कार्य में लगे वाहन स्वामियों और भवन निर्माण कर रहे लोगो को राहत देने के उद्देश्य से रॉयल्टी की दरों मे कमी करने में प्रदेश सरकार के निर्णय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

8. लालकुआँ हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग जो कई वर्षों से टूटा पड़ा था उसमें डामरीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है।

9. गौलापार मुख्य नहर जो काठगोदाम के पास टूटी हुई है, उसको बनाने का कार्य अप्रैल माह मे प्रारम्भ होगा।

यह भी पढ़ें 👉  सुनैना के रूप में इस समाज सेविका ने किया शानदार अभिनय, दर्शकों ने की सर्वत्र सराहना, देखिये वीडियो

10.लालकुआ विधानसभा क्षेत्र तीन तरफ से जंगलों के नजदीक घिरा हुआ है, जिससे लोगों की फसलों को हो रहे नुकसान को देखते हुऐ 250 किलोमीटर तार बाढ़ स्वीकृति कराई है।
11. लगभग 15 करोड़ की लालकुआँ पेयजल योजना हेतु टेंडर आंमत्रित किये जा रहे है,

12. शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति अतिंम चरण में है

13. विगत कई वर्षो से टूटे हल्द्वानी चोरगलिया सितारगंज मुख्य मार्ग का पुर्ननिर्माण कराया।

14 चोरगलिया में आई.टी.आई. का शुभारंभ किया।

15. नलकूपों में स्टेपलाइजर लगाने की कार्यवाही मई 2023 में प्रारंभ होगी।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad