वन भूमि व नजूल भूमि पर मालिकाना हक को लेकर बागजाला गॉव में कल 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें

 

+ अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला इकाई की बैठक में की गई सभी तैयारियों की समीक्षा
+ अविलम्ब सुनवाई न होने पर क्रमिक अनशन और फिर आमरण अनशन की दी गई है चेतावनी ‘

हल्द्वानी , वर्षों से वन भूमि व नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना अधिकार दिये जाने की मांग को लेकर बागजाला गांव में कल 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू होगा ।
अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला इकाई की कार्यकारिणी बैठक गांव में एक निजी आवास के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में कल 18 अगस्त से बागजाला गांव में होने जा रहे अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक में तय किया गया कि अनिश्चितकालीन धरने के बाद भी यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो अगले चरण में क्रमिक अनशन और तत्पश्चात आमरण अनशन की ओर बढ़ा जायेगा।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में बागजाला गांव की जनता पेयजल, सड़क, विकास कार्यों और निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, जल जीवन मिशन योजना को शुरू करने, मालिकाना अधिकार देने, पंचायत प्रतिनिधि चुनने के अधिकार को बहाल करने जैसी मूलभूत नागरिक सुविधाओं की मांग को लेकर पिछले वर्ष नवंबर माह से लगातार संघर्षरत है । राज्य सरकार की घोर उपेक्षा और उदासीनता के चलते जनता को अब अनिश्चितकालीन आंदोलन को बाध्य होना पड़ा है।
आज की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि, बागजाला वासी अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार बागजाला समेत राज्य के तमाम क्षेत्रों में गरीबों के आवास उजाड़ने पर आमादा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार गरीब जनता को उजाड़ने की धमकी देकर डराकर रखना चाहती है । उन्होंने कहा कि दशकों से वन भूमि, नजूल भूमि पर बसे सभी लोगों को अविलम्ब मालिकाना अधिकार दिया जाना चाहिए।
किसान महासभा बागजाला इकाई के सचिव वेद प्रकाश ने कहा कि, बागजाला की जनता अपनी संविधान सम्मत मांगो के लिए लड़ रही है। गरीबी की हालात में जिन जमीनों पर दशकों पूर्व से लोग बस चुके हैं, उन जमीनों को पक्का करके लोगों को मालिकाना हक दिया जाए, यही न्याय का तकाजा है।
भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पहाड़ से लेकर मैदान तक गरीब जनता को जमीनों से बेदखल करने का काम कर रहे हैं। तमाम जगहों पर बुलडोजर चलाने का काम सरकार कर रही है, जो स्वीकार्य नहीं होगा ।
बहरहाल आज की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि जसबू मंदिर के पास, बागजाला गांव में कल 18 अगस्त सुबह 10 बजे से शुरू होने वाला अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक बागजाला गांव की समस्याओं का समाधान नहीं होता।
बैठक में मुख्य रूप से आनंद सिंह नेगी, वेद प्रकाश, डॉ कैलाश पाण्डेय, प्रेम सिंह नयाल, दीवान सिंह बर्गली, चन्दन सिंह मटियाली, दौलतसिंह कुंजवाल, रईस अहमद, कांता, हरक सिंह बिष्ट, नसीम, अनीता, उषा वर्मा, सुनीता, दीपिका तिवारी,बिमला तिवारी, हेमा देवी, नैन सिंह, अम्बा दत्त, हेमू पाण्डे, सुरेन्द्र सिंह नेगी, विक्की नेगी, गिरीश भट्ट आदि शामिल रहे।