04 नवम्बर 2025
हल्द्वानी
अपना घर जमीन बचाने और मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने के लिए बागजाला गाँव में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 79 वें दिन भी रहा जारी !
आन्दोलन की अनदेखी और निर्माण कार्यो पर लगी रोक हटाने के लिए 07 नवम्बर 2025 को होगा डीएफओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन : डा. उर्मिला रेंशवाल !
बागजाला को मालिकाना अधिकार देने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव के अधिकार को बहाल करने, विकास कार्य शुरू करने, पेयजल योजना चालू करने समेत 8 सूत्री मांगों पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 79 वें दिन भी जारी रहा ।
79 वें दिन के धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला की अध्यक्षा डा. उर्मिला रेंशवाल ने कहा हमारा संगठन गरीब मेहनतकश किसानों मजदूरों का संगठन है इसलिए बागजाला का किसान संगठन गाँव के घर जमीन को बचाने के लिए ग्रामीणों की ताकत के बल पर सरकार के उजाड़ने के षड्यंत्र के खिलाफ आन्दोलन कर रहा है उन्होंने कहा आन्दोलन किसी भी ग्रामीण के खिलाफ नहीं है उन्होंने कहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के आज 79 दिन हो जाने पर भी हमारी चुनी गई सरकार जिसके विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक, और हमारा प्रशासन जिसमें उपजिलाधिकारी से लेकर कमिश्नर तक को समस्याओं का समाधान करने के लिए ज्ञापन देकर और सीधे सम्पर्क कर अनुरोध किया गया है इसके बावजूद इनके द्वारा जनता की पीड़ा को अनदेखा करने की हम निंदा करते हैं और निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने के लिए 07 नवम्बर 2025 को डीएफओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।
79 वें दिन के धरना प्रदर्शन को अखिल भारतीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी, राकेश कुमार, मो. परवेज, हेमलता, हेमा आर्या, पंकज चौहान, चन्दन सिंह मटियाली आदि ने भी सम्बोधित किया ।
79 वें दिन के धरना प्रदर्शन में हरक सिंह बिष्ट, भोला सिंह, दिनेश चंद्र, कल्लू प्रजापति, दौलत सिंह, आनंद सिंह नेगी, पुष्प देवी, सुनीता देवी, हेमा देवी, शिवम कुमार टम्टा, पंकज चौहान, रेवाधर, वेद प्रकाश, हेमा देवी, लीला देवी, सुनीता, अनिता, देवी, रेखा रानी, केसी चंदोला, राकेश कुमार, डॉक्टर उर्मिला रेशवाल, दिव्या आर्या, दीपिका, महेश राम, ललित कुमार, माया, हरी गिरी, भगवती देवी, दीवान सिंह बर्गली, शोभा, साविता देवी, हेमा देवी, सुनीता देवी, हेमलता, गोपाल सिंह बिष्ट, चंदन सिंह मटियाली, रेशमा, चंद्र प्रकाश, मकसूद, जस राम, शांति देवी, चंपा देवी, मो.परवेज, बिमला देवी, मारूफ अली, चंपा देवी, तुलसी देवी, सोहन लाल, रूखसार, खैरूल निशा, शकीला, इरफान आदि मौजूद रहे सभा का संचालन किसान महासभा बागजाला के सचिव वेद प्रकाश ने किया ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
