निर्दलीय प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह लोटनी ने किया जनसम्पर्क अभियान तेज, मातृ शक्तियों के सहयोग ने बढ़ाया उत्साह, विभिन्न राजनितिक दलों के प्रत्याशियों की बढ़ी बैचेनी, जनता को बतायी अपनी प्राथमिकताएं
लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआँ से अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को तेज करते हुए नगर के तमाम क्षेत्रों का भ्रमण कर अपनें पक्ष में मतदान की अपील की अपने चुनावी अभियान को तीव्र गति देते हुए उन्होंने नगर के अनेक वार्डो का भ्रमण किया और मतदाताओं को अपनी प्राथमिकताएं बताई इस दौरान उनके साथ उनके कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे, साथी ही काफी संख्या में मातृ शक्तियां भी मौजूद रही जिन्होंने उनके समर्थन में नारे लगाकर और विजय की कामना की।
इस अवसर पर श्री लोटनी ने कहा निस्वार्थ भावना के साथ जनता की सेवा करना ही उनका उद्वेश्य है उन्होंने कहा नगर के चहुंमुखी विकास के प्रति वे सदैव समर्पित रहेंगे उन्होंने कहा कि यदि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला तो वह चहुंमुखी विकास की गति को बढ़ाते हुए क्षेत्र की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करेंगे। श्री लोटनी ने जनता से अपील की कि वे जाति, धर्म और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनके पक्ष में मतदान करें।
जनसम्पर्क के दौरान उनके समर्थक काफी उत्साहित थे
इधर निर्दलीय प्रत्याशी श्री सुरेन्द्र सिंह लोटनी ने कहा उनको भारी संख्या में लोगों का समर्थन मिल रहा है जनता को उनसे काफी उम्मीदें है समय आने पर वे हर उम्मीद पर खरा उतरेंगे उन्होंने कहा नगर के सभी वर्गो का उन्हें स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है पूर्व सैनिक होनें के नाते उनकी निष्ठा सदैव अपने कर्तव्य के प्रति जागृत रही है इसके लिए श्री लोटनी कहते हैं वह लोगों के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहते आये हैं। वह कहते हैं कि क्षेत्र की जनता बखूबी जानती है कि सुरेन्द्र लोटनी आम जनता के मुद्दों को लेकर लगातार मुखर रहे हैं और समर्पित भाव से लोगो की समस्याओं के लिए जूझते आये हैं।
नगर के विकास के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए उन्होंने कहा नगर में वर्तमान व भविष्य की जरूरतों के अनुरूप विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी हर विकास कार्य बिना भेद-भाव किये जाएंगे सबका साथ लेकर सबके विकास के सपने को साकार करेंगें
उन्होंने कहा यदि वे चेयरमैन बनते है तो नगर के दोनों तरफ दो – दो किमी. दायरे में स्वागत द्वार व हरित पट्टी विकसित करेंगे
लालकुआं का सीमा विस्तार कर नगर पालिका बनाने को होंगे हर सम्भव प्रयास किया जाऐगा बच्चों के स्वास्थ्य व मनोरंजन के मद्देनजर सभी वार्डों में बनायेंगे चिल्ड्रन पार्क और खेल स्टेडियम, नागरिक पार्क, बस अड्डा, आवासीय परिसर, मार्केट काम्पलैक्स, वाहन पार्किंग, डिग्री कालेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कम्यूनिटी हॉल बनाने पर रहेगा पूरा जोर रहेगा नगर को स्वच्छ रखने को ठोस कार्ययोजना बनायी जाऐगी विजली, पानी, सीवर, जल निकासी, भूमि के मालिकाना हक जैसी समस्याओं का स्थाई समाधान करवाने का प्रयास करेंगे ट्रैफिक जाम से निजात व सुचारू परिवहन व्यवस्था के लिए दूरगामी योजना बनाना चुनाव जीतने के पश्चात उनका उद्देश्य रहेगा नागरिक समितियां गठित कर शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य जनसमस्याओ के निस्तारण हेतु सरल तंत्र विकसित करने का भी प्रयास करेंगे
उन्होंनें कहा यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो हाइवे से सम्भावित नुकसान को ध्यान में रख कर बाईपास बनवाने की कोशिश भी रहेगी बारहाल सुरेन्द्र लोटनी के प्रचार अभियान व मातृ शक्तियों के सहयोग ने अन्य प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ा दी है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें