चाय की चुस्की संग संवाद: अभिभावक अभिमुखीकरण में बच्चों के विकास पर गहन चर्चा

ख़बर शेयर करें

चिल्ड्रन्स एकेडमी हल्दूचौड़ में ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम का सफल आयोजन

हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट।। गोपीपुरम स्थित चिल्ड्रन्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज शनिवार को एक विशेष अभिभावक अभिमुखीकरण कार्यक्रम ‘चाय पर चर्चा’ का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय के स्व. श्री कृष्ण स्वरूप मैमोरियल हॉल में संपन्न इस संवादात्मक कार्यक्रम का उद्देश्य, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच सहयोग और समन्वय को सशक्त बनाते हुए बच्चों के समग्र विकास हेतु एक मजबूत मंच प्रदान करना था।

चाय की चुस्कियों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में, अभिभावकों व शिक्षकों ने बच्चों के शैक्षणिक, मानसिक, सामाजिक और नैतिक विकास पर गहन विचार-विमर्श किया। यह आत्मीय संवाद न केवल विचारों के आदान-प्रदान का माध्यम बना, बल्कि आपसी विश्वास और सहभागिता को भी नई ऊँचाइयाँ प्रदान कर गया।

यह भी पढ़ें 👉  एनयूजे प्रदेश अध्यक्ष ने महानिदेशक सूचना के समक्ष रखी पत्रकारों की मांगे, 9सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यकारी निदेशक सुश्री प्रियांशी पाठक ने उपस्थित अभिभावकों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा, “‘चाय पर चर्चा’ एक ऐसा संवादात्मक मंच है जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हम न केवल उनके सपनों को साकार करना चाहते हैं, बल्कि उनके भीतर नेतृत्व, आत्मविश्वास और जीवन कौशल को भी विकसित करना हमारा उद्देश्य है।”

विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक ने अपने प्रेरणास्पद संबोधन में कहा, “आज का दिन अभिभावकों का है—आप प्रश्न पूछें, हम उन्हें पूरी पारदर्शिता के साथ हल करने का प्रयास करेंगे।” उन्होंने यह भी जोर दिया कि जब विद्यालय और परिवार एकसाथ मिलकर कार्य करते हैं, तभी बच्चे सही मायनों में आगे बढ़ते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने शैक्षणिक योजनाएं, मूल्य-आधारित शिक्षा दृष्टिकोण, अनुशासन नीति एवं छात्र सहायता प्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। इससे अभिभावकों को विद्यालय की कार्यशैली को निकट से समझने और बच्चों की प्रगति में सक्रिय भागीदार बनने का अवसर प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  मानेश्वर मन्दिर की है अद्भूत मान्यता, अक्षय तृतीया पर होगें सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार

कार्यक्रम की एक विशेष उपलब्धि यह रही कि विद्यालय के 15 मेधावी विद्यार्थियों का ‘कृष्ण स्वरूप मैमोरियल छात्रवृत्ति’ हेतु चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान किए जाने हेतु औपचारिक पत्र भी भेंट किए गए। यह सम्मान विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों को न केवल मान्यता देता है, बल्कि उन्हें और उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित भी करता है।

कार्यक्रम के दौरान उन अभिभावकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने विद्यालय की गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता दिखाते हुए सकारात्मक सुझावों से शैक्षणिक परिवेश को समृद्ध किया।

यह भी पढ़ें 👉  योगी सरकार में अब जन समस्याओं की अनदेखी पड़ेगी भारी

खुले संवाद सत्र में अभिभावकों ने अपने विचार, अनुभव एवं सुझाव बेझिझक साझा किए, जिनका विद्यालय प्रबंधन ने खुले मन से स्वागत करते हुए भरोसा दिलाया कि अभिभावकों की भूमिका विद्यालय के विकास में सदैव महत्वपूर्ण मानी जाती है।

कार्यक्रम के समापन पर अभिभावकों ने ‘चाय पर चर्चा’ जैसी अभिनव पहल की सराहना करते हुए ऐसे संवादात्मक आयोजनों की निरंतरता की इच्छा व्यक्त की।

यह कार्यक्रम विद्यालय की उस सोच का प्रमाण बना, जो न केवल गुणवत्ता-पूर्ण शिक्षा बल्कि बच्चों के समग्र विकास एवं परिवारों के साथ सुदृढ़ साझेदारी को भी बराबर महत्व देती है।

इस अवसर पर विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर सुश्री रेनू मिश्रा, समस्त विद्यालय स्टाफ, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Ad