जिलाधिकारी बागेश्वर को भेंट की जय माँ बगलामुखी पुस्तक

ख़बर शेयर करें

 

बागेश्वर/ जनपद बागेश्वर के कमस्यार घाटी में स्थित प्रसिद्ध वैष्णवी शक्ति पीठ भद्रकाली मंदिर के आचार्य एवं माँ भद्रकाली मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक योगेश पन्त ने जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल से मुलाकात कर उन्हें जय माँ बगलामुखी पुस्तक भेंट की साथ ही श्री पंत ने कमस्यार क्षेंत्र में तीर्थाटन के विकास को लेकर उनसे विस्तृत बातचीज की

इस पर जिलाधिकारी ने पुस्तक के संरक्षक योगेश पंत सहित लेखक, प्रकाशक तथा सहयोगियों का धन्यवाद किया और आभार भी जताया।
माँ बगलामुखी ( पीताम्बरी देवी ) की अलौकिक महिमा पर लिखी गयी पुस्तक का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा तीर्थ स्थलों की अद्भुत महिमा का गुणगान करना अथवा पुस्तक के माध्यम से गुमनाम तीर्थो को प्रकाश में लानें का कार्य बेहद सराहनीय है उन्होंने आगे कहा कि ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक के प्रकाशन से देवभूमि उत्तराखंड में तीर्थाटन के विकास को बढ़ावा मिलेगा और तीर्थाटन के विकास में पुस्तक उपयोगी सिद्ध होगी
बातचीज के दौरान श्री पंत ने कमस्यार घाटी के प्रसिद्ध शक्ति स्थल भद्रकाली मंदिर की पौराणिक महत्ता की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी को मंदिर आनें का न्यौता दिया साथ ही मंदिर को मानस खण्ड मन्दिर माला में शामिल करवाये जानें की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि मंदिर को मानस खण्ड मन्दिर माला में शामिल करवाये जानें की संस्तुति की जा चुकी है और उन्हें उम्मीद है अगली सूची में यह मन्दिर मानस खण्ड मंदिर माला मिशन में शामिल हो जाऐगा

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad