पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय को भेंट की गयी ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक, बताया सराहनीय प्रयास

ख़बर शेयर करें

************************
+ सक्षम संस्था के दो दिवसीय प्रान्त योजना वार्षिक बैठक में पहुंचे थे पूर्व सांसद
—————————————-
हल्द्वानी ( नैनीताल ), पूर्व राज्यसभा सांसद एवं लम्बे समय तक ” पान्चजन्य ” अखबार के सम्पादक रहे तरुण विजय को पूर्व न्यायधीश रहे स्वर्गीय श्री उमाशंकर पाण्डेय जी की मधुर स्मृति में लिखी गयी  ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक सप्रेम भेंट की गयी।
सक्षम संस्था के उत्तराखण्ड प्रान्त अध्यक्ष ललित पन्त एवं वरिष्ठ पत्रकार मदन जलाल द्वारा यहाँ उत्तराखण्ड मुक्त विश्व विद्यालय में आयोजित सक्षम संस्था के प्रान्त वार्षिक बैठक के समापन अवसर पर संयुक्त रूप से उनको पुस्तक भेंट की गयी।
जय माँ बगलामुखी पुस्तक का अवलोकन करने के बाद श्री तरुण विजय ने पुस्तक के लेखक वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त के प्रयासों को अत्यधिक सराहनीय बताया और उनका आभार भी जताया ।
तरुण विजय ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में तीर्थाटन एवं पर्यटन को बढ़ावा देने में जय माँ बगलामुखी पुस्तक बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी । तरुण विजय ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्राचीनकाल से ही अनेक ऐसे भी धार्मिक स्थल एवं तीर्थ स्थल मौजूद हैं, जो अभी तक गुमनामी के साये मे बेगौर पड़ी हैं। पौराणिक महत्व के ऐसे तमाम देवालयों एवं तीर्थ स्थलों को जिस प्रकार से वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त द्वारा लगातार देश-दुनिया के सामने लाया जा रहा है, वह वास्तव में बहुत प्रशंसनीय कार्य है। तरुण विजय ने कहा कि आज के समय में सीमित आर्थिक संसाधनों के बावजूद पुस्तकों का प्रकाशन कर पाना कोई आसान काम नहीं है।
तरुण विजय ने लेखक रमाकान्त पन्त के साथ ही सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष ललित पन्त व वरिष्ठ पत्रकार मदन जलाल का भी धन्यवाद किया।
बताते चलें कि तरुण विजय पूर्व में राज्यसभा के सांसद एवं पान्चजन्य समाचार पत्र के लोकप्रिय एवं विद्वान सम्पादक रह चुके हैं। एक लोकप्रिय सांसद एवं प्रसिद्ध सम्पादक के रूप में समाज राष्ट्र के निर्माण में उनका सराहनीय योगदान रहा है।
यहाँ ट्रासपोर्ट नगर स्थित उत्तराखण्ड मुक्त विश्व विद्यालय में सक्षम संस्था के दो दिवसीय प्रान्त योजना बैठक में बतौर मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता, तरुण विजय देवभूमि की धरती में पधारे थे।
यह भी बता दें कि सक्षम संस्था द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर स्वास्थ्य, शिक्षा एवं तकनीकि प्रशिक्षण आदि अनेकानेक सामाजिक महत्व के कार्य किये जाते हैं। संस्था विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास एवं तकनीकि दक्षता के लिए देशभर में कार्य कर रही है, ताकि उनको भी समाज व राष्ट्र की मुख्य धारा के साथ जोड़कर राष्ट्र के विकास में उनकी भूमिका सुनिश्चित की जा सके ।
इस अवसर पर सक्षम संस्था के अनेक पदाधिकारी, बुद्धिजीवी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शैल शक्ति – हल्द्वानी डेस्क

Ad