वरिष्ठ महामण्डलेश्वर सोमेश्वर यति महाराज के सानिध्य में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत को सप्रेम भेंट की गयी ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक
+ गायत्री एअरकॉन प्रा० लि के नये शोरूम के उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे थे श्री भगत
+ पुस्तक का अवलोकन करते हुए बोले, लेखक का सराहनीय प्रयास है
+ पुस्तक में उत्तराखण्ड के प्राचीनतम बगला तीर्थ क्षेत्र ” बगलाधार ” की जानकारी पर जताई हैरानी,
+ माता बगलामुखी के अनन्य भक्त हैं विधायक बंशीधर भगत, प्रसिद्ध बगला तीर्थ दतिया व नलखेड़ा में कर चुके हैं दर्शन-पूजन
+ सोमेश्वर यति महाराज ने सरकार से बगलातीर्थ क्षेत्र के विकास के लिए सार्थक प्रयास करने का विधायक से किया आग्रह
हल्द्वानी ( नैनीताल ), नगर में ” गायत्री एअरकॉन प्रा० लि० के नये शोरूम के उद्घाटन अवसर पर आज यहाँ श्री अष्ठादस भुजा महालक्ष्मी मन्दिर के वरिष्ठ महा मण्डलेश्वर सोमेश्वर यति महाराज के सानिध्य में,समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित पूर्व मंत्री एवं मौजूदा कालाढूंगी विधायक वंशीधर भगत को ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक सप्रेम भेंट की गयी।
वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त द्वारा पूर्व न्यायधीश रहे स्व० श्री उमाशंकर पाण्डे की मधुर स्मृति में लिखित पुस्तक भेंट करने पर श्री भगत ने प्रसन्नता व्यक्त की और आभार जताते हुए लेखक के प्रयासों को सराहनीय बताया । उन्होंने कहा कि भारतीय सनातन धर्म की दश महाविद्याओं में आठवीं प्रमुख महाविद्या माता बगलामुखी के प्रति उनकी अगाध श्रद्धा रही है और वह कई बार मध्य प्रदेश के दतिया स्थित माता के दरबार में दर्शन- पूजन के लिए जाते रहे हैं।
विधायक वंशीधर भगत ने कहा कि पुस्तक में देवभूमि के प्राचीनतम बगला क्षेत्र की जानकारी विस्तार से बताई गयी है, यह रहस्योद्घाटन वाकई हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा कि माता बगलामुखी के ऐसे रहस्यमयी तीर्थ क्षेत्र के बारे में उनको पहली बार ज्ञात हुआ, यह जानकर अत्यधिक आनन्द की अनुभूति हुई।
इस अवसर पर गायत्री एअरकॉन प्रा० लि० के निदेशक योगेश पन्त और उनकी धर्म पत्नी ज्योति पन्त को अपना आशीर्वाद देने के लिए पधारे महामण्डलेश्वर सोमेश्वर यति महाराज, प्रसिद्ध सन्त मोहनाचार्य तथा सीताराम आश्रम के सन्त महंत गोपाल दास ने विधायक वशीधर भगत को कहा कि वह उत्तरकाशी जनपद स्थित पावन प्राचीन बगलाक्षेत्र के समुचित विकास की दिशा में अपने स्तर से राज्य सरकार से अनुरोध करें, ताकि सनातन के उस प्राचीन तीर्थ का अलौकिक एवं भव्य स्वरूप देश – दुनियां के सामने प्रकट हो सके । सन्तजनों के इस आग्रह पर विधायक वंशीधर भगत ने कहा कि ऐसे अलौकिक व दिव्य स्थलों का विकास बहुत जरूरी है।
बताते चलें कि पूर्व मंत्री एवं मौजूदा विधायक वंशीधर भगत भाजपा के अति सम्मानित व वरिष्ठतम नेताओं में एक हैं। माता बगलामुखी के प्रति उनकी अपार श्रद्धा रही है। यही कारण है कि वह दतिया धाम व नलखेड़ा धाम समेत माता के अनेक रहस्यमयी स्थलों के दर्शनार्थ व पूर्जनार्थ जाते रहे हैं।
मदन मधुकर की रिपोर्ट



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें