उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता

ख़बर शेयर करें

 

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता के प्रथम दिन श्री हरगोविंद सुयाल विद्या मंदिर इंटर कालेज कुसुम खेड़ा हल्द्वानी में कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत नाटक संस्कृत नृत्य समूह गान वाद विवाद श्लोकोच्चारण आशुभाषण प्रतियोगिताऐं सम्पन्न हुई। व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन पाण्डेय व विद्यालय के प्रबन्धक आर एस एस के नगर संघ चालक विवेक कश्यप ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विवेक कश्यप ने कहा कि संस्कृत भारत की आत्मा है हमें संस्कृत के प्रति अनुराग होना चाहिए जिससे हमारा जीवन व परिवार संस्कारवान हो सके। हर्षवर्धन पाण्डेय व अकादमी के पूर्व संयोजक कैलाश चंद्र पंत व संस्कृत भारती की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती जानकी त्रिपाठी आचार्य डॉ जगदीश चन्द्र भट्ट ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता के परिणाम निम्नवत रहे।
नाटक में प्रथम स्थान श्री महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय देवलचौड हल्द्वानी
द्वितीया स्थान रा इस का पतलोट
तृतीय स्थान राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामगढ़।
समूह गान में प्रथम स्थान दुर्गा दत्त कपिलाश्रमी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी
द्वितीय स्थान के वी एम पब्लिक स्कूल हल्द्वानी
तृतीय स्थान रा इ का पश्या
समूह नृत्य में प्रथम स्थान रा बा इ का दौलिया
द्वितीय स्थान रा उ मा वि हरतोला
तृतीय स्थान आशानिकेतन पत्तापानी
संस्कृत आशुभाषण में प्रथम स्थान डी सी एम् पब्लिक स्कूल रामनगर।
द्वितीय स्थान रा इ इ का पतलोट
तृतीय स्थान सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी ।
श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देवी दत्त दुर्गा दत्त संस्कृत विद्यापीठ रामनगर।
द्वितीय स्थान सरस्वती विद्या मंदिर रामनगर तृतीय स्थान रा इ का पतलोट ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में निर्णायक डा नारायण दत्त जोशी डा देवेन्द्र प्रसाद हरबोला जगदीश चन्द्र पाण्डेय डा प्रकाश चन्द्र बहुगुणा डिम्पल जोशी गोपाल दत्त जोशी दुर्गा दत्त गुणवन्त नवीन चन्द्र जोशी प्रकाश नैनवाल रहे । जिला संयोजक डा नवीन चन्द्र जोशी ने बताया कि कल बरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताऐं होंगी जिसका पुरस्कार वितरण समारोह ३ बजे होगा कल मुख्य अतिथि विधायक कालाढुंगी व मेयर डा जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला होंगे। जिला सहसंयोजक डा चन्द्र प्रकाश उप्रेती ने बताया कि कल प्रातः ९ बजे से कार्यक्रम आरम्भ किये जायेंगे। कार्यक्रम में चन्द्र शेखर भट्ट व उनके सहयोगियों द्वारा व्यस्था में किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन डा चन्द्र प्रकाश उप्रेती व श्रीमती संगीता जोशी द्वारा किया गया।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad