+ सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर सूर्यनगर- कोटखर्रा के ग्रामीणों को दिलाया मदद का भरोसा
+ भाजपा कार्यकर्ता केदार दानू के आवास पर ग्रामीणों ने किया जीतेन्द्र गौतम का भव्य स्वागत
+ योग प्रशिक्षक दीपक देव ने श्री गौतम का जताया आभार
सूर्यनगर ( उधमसिंह नगर ),
गौला नदी में बाढ़ के चलते जनपद अन्तर्गत सूर्यनगर- कोटखर्रा में ग्रामीणों की कृषि भूमि का लगातार कटाव जारी है। आज इसकी सूचना क्षेत्र के समाजसेवी और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता केदार सिंह दानू द्वारा नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख रुद्रपुर, श्रीमती रीना गौतम को दी गयी ।
भू- कटाव की सूचना मिलते ही ब्लाक प्रमुख श्रीमती रीना गौतम के पति जीतेन्द्र गौतम तत्काल सूर्य नगर – कोटखर्रा पहुंच गए और उन्होंने भू- कटाव वाले क्षेत्र में स्थिति का जायजा लिया ।
जितेन्द्र गौतम ने बाढ़ प्रभावित घटना स्थल से ही सम्बन्धित प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर वस्तु स्थिति में उन्हें अवगत कराया । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का मौका मुआयना करके प्रभावित किसानों को अविलम्ब राहत प्रदान की जाए।
इस मौके पर जितेन्द्र गौतम के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य नन्द किशोर भी मौजूद थे।
भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता केदार दानू के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीणों ने जितेन्द्र गौतम का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया तथा उनका आभार जताया ।
इस मौके पर योग प्रशिक्षक दीपक देव ने जितेन्द्र गौतम का धन्यवाद करते हुए कहा कि एक सूचना पर उनका अविलम्ब मौके पर पहुंच जाना श्री गौतम की सवेदनशीलता को दर्शाता है।
इस अवसर पर जितेन्द्र गौतम का स्वागत करने वालों में केदार दानू व दीपक देव के साथ कुशल दानू, खीम सिंह मेहता, दीवान मेहता समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें