हल्द्वानी/
जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में स्थानीय प्रशासन, नगर निगम और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी में प्रवर्तन एवं सत्यापन अभियान चलाया।
इस अभियान के अंतर्गत मुख्य रूप से अवैध रूप से चल रहे तीन-पहिया वाहनों और शहर में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई। अभियान में 80 से अधिक तीन-पहिया वाहनों की जांच करके मोटर वाहन अधिनियम के तहत 45 चालान काटे गए और 6 ऑटो रिक्शा जब्त किए गए। सड़क विक्रेताओं की जांच में बिना निगम पंजीकरण वाले 15 फड़ ठेला लगाने को हटाया गया एवं सामग्री जब्त की गई और नगर निगम अधिनियम के तहत 17 चालान काटे गए।अभियान के तहत टीम ने सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण की भी जगह-जगह जांच की। नगर निगम एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कई क्षेत्रों में की गई जांच में दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण की पहचान की और तुरंत उसे हटाया। बाहरी व्यक्तियों की पहचान व दस्तावेज सत्यापित किए गए और दुकानों पर अतिक्रमण हटाया गया। नगर निगम अब सभी फड़ ठेला व्यवसायियों और बाहरी व्यक्तियों के सत्यापित करने हेतु सघन अभियान चलाएगा। इस अभियान में एसडीएम राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, आरटीओ गुरुदेव सिंह समेत नगर निगम एवं परिवहन विभाग की टीम उपस्थित रहीं।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें