हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट
हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में नए चौकी प्रभारी शंकर नयाल ने पदभार ग्रहण कर लिया है,मंगलवार को आदर्श प्रेस क्लब हल्दूचौड़ के अध्यक्ष प्रमोद बमेटा की अगुवाई पत्रकारों ने नए चौकी प्रभारी से मुलाकात कर उनका स्वागत किया।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, शराब तस्करी पर शिकंजा, शांति व्यवस्था कायम रखना व नागरिकों के बीच पुलिस की बेहतर कार्य कुशलता एवं छवि प्रस्तुत करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि पुलिस पब्लिक समन्वय बनाएं रखने के लिए शांति समिति की बैठक समय-समय पर बुलाई जाएगी। जितने भी पैंडिंग मामले हैं इसका निष्पादन जल्द करने की कोशिश की जाएगी,आपसी भाईचारा एवं सद्भाव बना रहे इसके लिए पुलिस लगातार ग्रामीणों से संपर्क बनाकर कार्य करेगी। पत्रकारों के साथ तमाम मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस से संबंधित किसी प्रकार का भी कार्य हो तो बेझिझक होकर चौकी आये। आपके कार्य व आपकी मदद के लिए चौकी पुलिस सदैव तत्पर हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रमोद बमेटा रिम्पी बिष्ट राजेंद्र अधिकारी विक्की पाठक गगन जोशी भुवन गरवाल रमेश जोशी गोविन्द भट्ट आदि पत्रकार मौजूद रहे।
![](https://shailshakti.com/wp-content/uploads/2023/10/Ad-GayatriAircon-2.jpeg)
![](https://shailshakti.com/wp-content/uploads/2024/06/Ad-UniversalConvent.jpeg)
![Ad](https://shailshakti.com/wp-content/uploads/2022/07/Ad-Mishra-Ad-Film-Service.jpeg)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें