ज्योतिष कर्मकाण्ड शिविर का विधिवत समापन

ख़बर शेयर करें

 

श्री महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय देवलचौड हल्द्वानी में आयोजित दस दिवसीय ज्योतिष कर्मकाण्ड शिविर का विधिवत समापन के अवसर पर शिक्षार्थियों ने सामूहिक वेद पाठ व भगवती दुर्गा जी के नवावृति पाठ से किया गया ।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि गणेश मार्तण्ड पंचांग के सम्पादक आचार्य दीपक जोशी ने ज्योतिष के विविध विषयों की जानकारी के साथ साथ पंचांग निर्माण की विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ विद्वान डा भुवन चंद्र त्रिपाठी ने ने की उन्होंने ने कहा कि कर्मकाण्ड की सही जानकारी होना आवश्यक है । कार्यक्रम के संयोजक डा नवीन चन्द्र जोशी प्राचार्य ने कहा कि दस दिवसीय शिविर में ३५ शिक्षार्थियों ने वेद कर्मकाण्ड व ज्योतिष का अध्ययन व अभ्यास किया । कार्यक्रम में वरिष्ठ विद्वान डा नवीन चन्द्र बेलवाल व डा मनोज पाण्डेय पान सिंह विष्ट सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को महाविद्यालय के प्रबन्धक नवीन चन्द्र वर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में आचार्य बसन्त बल्लभ त्रिपाठी अनुराग जोशी दीपक तिवारी महेश जोशी उमेश त्रिपाठी सचिन पाण्डेय आदि ने भी विचार रखे । सभी शिक्षार्थियों को पंचांग सम्पादक दीपक जोशी द्वारा नव वर्ष के पंचांग भैंट किये गये।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad