हल्दूचौड़।
नशामुक्त समाज का जज्बा लेकर चुनाव मैदान में उतरे समाजसेवी कमल भंडारी ने क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर साबित कर दिया कि उनका यह संकल्प समाज को जागरूक कर रहा है। शानदार तरीके से चुनाव जीतने पर आज उनकी पूरे क्षेत्र में वाह-वाही हो रही है।
दुम्काबंगर बच्चीधर्मा से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव एक तरफा 358 वोटों से जीतने वाले कमल भंडारी ने आज बारिश के बावजूद जन आभार रैली निकाल कर जनता के अभूतपूर्व समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
इस दौरान भारी बारिश में भी सैकड़ो समर्थकों का उत्साह व रोमांच चरम में देखने को मिला।
इस अवसर पर कमल भंडारी ने कहा कि अपने समर्पण, मेहनत और जनसेवा की सोच के बल पर ग्रामवासियों का विश्वास व दिल जीता है।
उनका कहना है कि वह गांव के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करेंगी। उन्होंने ग्रामवासियों के समर्थन और विश्वास के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्णानंद, देवी दत्त भट्ट, गोपाल दत्त कांडपाल, चिंतामणि जोशी, लक्ष्मी दत्त पंडा, लीलाधर पांडे, गणेश दत्त भट्ट, रमेश भट्ट (रामा), बंशीधर भट्ट, लीलाधर पांडे, उमेश चंद फुलारा, नवीन चंद्र जोशी, आनंद बल्लभ पांडे, शेखर भट्ट, जीवनचंद भट्ट, नवीन कांडपाल, हरिश्चंद्र भट्ट, मोहन चंद भट्ट, गोपाल दत्त भट्ट, दिनेश चंद्र जोशी, केदारनाथ जोशी, दीपचंद अंडोला, बंशीधर जोशी, जीवनचंद जोशी, विनोद कांडपाल, महेश चंद्र जोशी, धीरज फुलारा, रमेश जोशी, हेम जोशी, श्याम दत्त, जामुन दत्त भट्ट, महेश चंद कोटिया, रमेश चंद कोटिया, रमेश चंद्र फुलारा, विनोद फुलारा, ललित भट्ट, बसंत भट्ट, पीयूष भट्ट, कैलाश भट्ट, महेश सेल्वासी, हरीश भट्ट, गणेश फुलारा, जॉनी, जगदीश भट्ट, जगदीश जोशी, खेमानंद फुलारा, नंदा वल्लभ पांडा, महेश फुलारा, गिरीश जोशी, हरीश भट्ट, भैरव दत्त फुलारा, प्रकाश फुलारा, राजेश फुलार, बुद्धि बल्लभ नैनवाल, हेमचंद बेलवाल, अनिल बेलवाल, महेश जोशी, लक्ष्मी दत्त जोशी, पंकज भट्ट सहित सैकड़ों लोग उपस्तिथ थे।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें