समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्यो के लिए कमलेश चंदोला सम्मानित

ख़बर शेयर करें

 

एनयूजे के दो दिवसीय राज्य स्तरीय महाअधिवेशन में समाजसेवी कमलेश चंदोला हुए सम्मानित,

हल्द्वानी ( नैनीताल ), नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जनलिस्ट्स ( एनयूजे ) के हल्द्वानी में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय अधिवेशन के समापन अवसर पर विगत दिवस हल्दूचौड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी प्रतिष्ठित व्यावसायी कमलेश चंदोला को सामाजिक कार्यो में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया
एनयूजे अधिवेशन में राज्य सूचना आयुक्त योगेश लालकुआं विधायक डॉ० मोहन सिंह बिष्ट, हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट, उत्तराखण्ड सरकार में राज्य मंत्री दिनेश आर्या, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी जिलाध्यक्ष धर्मानन्द खोलिया महामन्त्री ईश्वरी भट्ट एवं वरिष्ठ पत्रकार गणेश पाठक ने संयुक्त रूप से श्री चंदोला को शॉल ओढ़ाकर तथा चारधाम तीर्थो की फोटो फ्रेम अनुकृति प्रदान कर सम्मानित किया ।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ भूमिया देवता के मन्दिर में उमड़ा श्रद्धा का शैलाब

लोकप्रिय समाजसेवी, वरिष्ठ भाजपा नेता और निवर्तमान में 22 जग्गी बंगर- हल्दूचौड़ ( नैनीताल ) से जिला पंचायत सदस्य रह चुके कमलेश चन्दोला अपने क्षेत्र के जरूरतमंदों की समस्याओं को लेकर जितने संजीदा हैं, पार्टी संगठन से मिली जिम्मेदारियों को लेकर उतने ही सक्रिय तथा समर्पित भी दिखाई देते हैं। अत्यधिक सरल व मिलनसार स्वभाव के धनी कमलेश चन्दोला राजनीति को जनसेवा का एक बड़ा माध्यम मानते है और इसी सोच के चलते वह लम्बे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ कर क्षेत्रीय जनता की निःस्वार्थ सेवा में समर्पित हैं।

यहाँ कमलेश चन्दोला से मुलाकात व बातचीत हुई।
बातचीत के क्रम में कमलेश चन्दोला ने कहा कि वह स्कूल जीवन से ही सामाजिक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं । शुरुआत में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मार्गदर्शन में समाज के लिए काम किया ,फिर धीरे-धीरे सामाजिक भागीदारी का दायरा बढ़ता गया
राजनीति में आने की वजह जानने के सवाल पर जागरूक पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश चन्दोला ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की बिना किसी भेदभाव के सेवा करना तथा समाज के आखिरी पायदान पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही उनकी राजनीति का एक मात्र उद्देश्य है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला दिवस पर पुष्कर सोसायटी ने किया उत्कृष्ट महिलाओं का सम्मान

श्री चन्दोला ने कहा कि समाज में नेताओं की कथनी और करनी को लेकर जो नकारात्मक धारणा घर कर गयी है, वह इस धारणा से लोगों को बाहर निकालना चाहते हैं और यह सब निःस्वार्थ सेवा भाव सेवा काम करने से ही सम्भव हो सकता है। उन्होंने कहा कि राजनीति का क्षेत्र आम लोगों की सेवा करने का एक बड़ा माध्यम है, इसी सोच के तहत वह हर कार्य को शिद्दत से करना चाहते हैं जिससे लोगों को लाभान्वित किया जा सके

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सूचना आयुक्त को भेंट की माँ भद्रकाली पुस्तक, भद्रकाली आने का दिया न्यौता,मंदिर कमेटी के सचिव पंकज डसीला ने मंदिर की पौराणिकता से भी कराया अवगत

कमलेश चन्दोला मूलतः बागेश्वर जनपद के पोखरी गांव के रहने वाले हैं। आपके पिता श्री जगन्नाथ चन्दोला तथा माता स्व मोहनी देवी से समाज सेवा का भाव आपको विरासत में प्राप्त है। धर्म परायण व संस्कृति प्रेमी परिवार से प्राप्त उच्च संस्कारों का ही प्रतिफल है कि आज कमलेश चन्दोला अपने परिवार की सेवा परम्परा को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। भगवान धौलीनाग आपके परिवार के इष्ट देवता हैं और समाजसेवा की प्रेरणा को वह अपने माता- पिता और धौलीनाग देवता की कृपा का ही फल मानते हैं।

Ad