केरला, मणिपुर,मिजोरम,उत्तराखंड सेमीफाइनल में

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी : हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में सोमवार को पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता में पहले मुकाबले में मणिपुर ने दिल्ली को 2:0 से हरा दिया। खचाखच भरे दर्शकों के बीच हुए शानदार मुकाबला में पहले हाफ तक कोई गोल नहीं था। सेकंड हाफ में मणिपुर के खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 जहीर खान ने 65 वें मिनट पर शानदार गोल करके मणिपुर को 1:0 से आगे कर दिया।दिल्ली हर बार बाल को गोल के पास तक पहुंचती लेकिन कई प्रयासों के बाद भी दिल्ली एक भी गोल नहीं कर पाई। ठीक 90 मिनट में फिर से मणिपुर की तरफ से जर्सी नंबर 9 ने एक और गोल करके मणिपुर के लिए अजेय बढ़त बना दी। इसके बाद लगभग 7 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम मिला जिसमें दिल्ली फिर भी गोल नहीं कर पाई। इस प्रकार एक कड़े मुकाबले में मणिपुर ने दिल्ली को दो जीरो से हरा दिया।हल्द्वानी : हल्द्वानी में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में आज दोपहर 2:00 बजे से सर्विसेज और केरल के बीच mens फुटबॉल मैच खेला गया,मिनी स्टेडियम में हुए इस मैच को केरल की टीम ने 3:0 से जीत लिया है, पहले हाफ के पहले मिनट में केरल के 19 नंबर जर्सी के खिलाड़ी आदिल ने गोल करके अपने इरादे साफ कर दिए थे कि इस बार केरला सर्विसेज को हराकर ही रहेगी वहीं दूसरे हाफ भी में दोबारा से आदिल ने 5 मिनट में दूसरा गोल करके केरला की टीम को जीत की ओर ले जाने का काम किया।वहीं केरला के एक अन्य खिलाड़ी ने सेकेंड हाफ के आखिर में तीसरा गोल किया जिसके बाद से केरल की जीत सुनिश्चित हो गई और 3:0 से केरला ने सर्विसेज की टीम को हरा दिया है जिसके बाद सर्विसेज टीम नेशनल गेम्स के फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर हो
गई है।
आज गोलापार स्टेडियम में का तीसरा मैच मिजोरम वर्सेस असम के मध्य खेला गया जिसमें मिजोरम 3—-0 से विजय रही
चौथा मैच गोवा वर्सेस उत्तराखंड खेल गया जिसमें हल्द्वानी : हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों में गोवा और उत्तराखंड का बहुत ही रोमांचकारी मैच खेला गया। राष्ट्रीय खेलों में पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने शानदार वापसी करते हुए कर 4: 1 से गोवा को हरा दिया। पहले 24 मिनट में ही उत्तराखंड ने शानदार दो गोल दाग दिए। मनोवैज्ञानिक रूप से बढ़त बनाते हुए एक-एक कर उत्तराखंड ने चार गोल किए।जबकि गोवा केवल एक गोल कर पाया। अब तक उत्तराखंड की टीम इस प्रतियोगिता में मैच नहीं जीत पाई थी लेकिन आज उसने शानदार वापसी करते हुए गोवा को चार — एक से हराया। उत्तराखंड की शानदार जीत के साक्षी हजारों लोग बने। उत्तराखंड का मैच देखने के लिए हल्द्वानी सहित आसपास के इलाकों से हजारों लोग अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंचे थे। गोलपार के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 38वें राष्ट्रीय खेल के मद्देनजर फुटबॉल, स्विमिंग, खो खो और ट्राईथलोन सहित कई प्रकार के प्रतियोगिताएं हो रही है।
आज के मुख्य अतिथि माननीय  राजीव मेहता भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव/ एशिया तलवारबाजी के महासचिव व 38वे राष्ट्रीय खेल के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा नॉमिनेट राज्य अतिथि पद से सुशोभित थे इस दौरान उपनिदेशक खेल रसिका सिद्दीकी , जिला कीडा अधिकारी श्रीमती निर्मला पंत, आदि लोगों उपस्थित थे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad