समाजसेवी प्रेमपाल सिंह गंगवार राकेश गुप्ता एडवोकेट हरीश सिंह नैनवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे मौजूद
लालकुआं/ धर्म व मर्यादा पालन के सबसे अच्छे उदाहरण हैं श्री राम प्रभु श्री राम की लीला व उनका जीवन चरित्र हमें सत्य मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है ।जीवन में श्रीराम के आदर्शों को अपनाकर हम सभी को सदैव मर्यादा का पालन करना चाहिए
यह बातें लालकुआँ के नव नियुक्त कोतवाल वृजमोहन सिंह राणा ने आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित पांचवें दिन की रामलीला के शुभ अवसर पर कहीं वे यहां पांचवें दिन की रामलीला के मुख्य अतिथि थे दीप प्रज्वलन व भगवान श्री राम की स्तुति के पश्चात श्री राणा ने उपस्थित भक्त समुदाय को सम्बोंधित करते हुए कहा कि हमें श्री राम के जीवन चरित्र से सत्य धर्म व मर्यादा में रहकर जीवन व्यतीत करने की सीख लेनी चाहिए । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समाज सेवी प्रेमपाल गंगवार राकेश गुप्ता एडवोकेट हरीश नैनवाल मौजूद रहे
विशिष्ट अतिथियों ने अपने – अपने सम्बोधन के सार में कहा धर्म प्राण, भारतीय जीवन की दृष्टि ,महान चरित्र, और मानवीयता का आदर्श सबसे अधिक श्री राम की लीलाओं में देखने को प्रत्यक्ष मिलता है इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राकेश गुप्ता ने भी प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री राम के जीवन से हमें उच्च आदर्शों की सीख लेनी चाहिए उन्होंने कहा सच्चे मार्ग पर चलना ही जीवन की सार्थकता है। आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री बीसी भट्ट ने भी श्री राम के जीवन चरित्र पर विस्तार के साथ प्रकाश डालते हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
पांचवें दिन की रामलीला बहुत ही भव्य व आकर्षण स्वरूप के साथ संपन्न हुई श्री राम केवट संवाद व दशरथ मरण का दृश्य बड़ा ही भावपूर्ण रहा
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता हेमन्त नरुला पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा लालचन्द्र सिंह डायरेक्टर पान सिंह बिष्ट हारमोनियम वादक श्याम सिंह तबला वादक नवीन चंद्र शास्त्री दीवान सिह बिष्ट राजकुमार सेतिया विनोद श्रीवास्तव महामन्त्री भाजपा बौबी सम्बल सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती विधायक प्रतिनिधि गोविन्द राणा रामसागर यादव दीप चन्द्र लोहनी कुन्दन सिह कनवाल एस एस आई चन्द्र शेखर मल्होत्रा ललित चमोली विनोद पाण्डे कुलदीप जोशी संजू जोशी शुभम् सिंह आकाश भारती, सुरेश बिष्ट किशन भट्ट रणवीर खाती राजू रावत शौरभ पंत आदि मौजूद रहे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें