लालकुआं ।
कोतवाली प्रभारी लालकुआं, दिनेश फर्त्याल मंगलवार सायंकाल, बतौर मुख्य अतिथि लालकुआं में चल रही श्री राम लीला के मंचन स्थल पर पहुंचे, जहाँ श्री रामलीला कमेटी के लोगों एवं उपस्थित जनता द्वारा उनका स्वागत किया गया ।
इस दौरान अपने सम्बोधन में कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने श्रीराम लीला के सुव्यवस्थित मंचन में पुलिस प्रशासन की तरफ से पूर्ण सहयोग का भरोसा देते हुए कहा कि आम जनता को भी कानून का साथ देना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि कानून का साथ देने के लिए सभी को कानून की थोड़ी – बहुत समझ होनी नितान्त आवश्यक है।
कोतवाली प्रभारी ने कहा कि आजकल डिजिटल अरेस्ट को लेकर आए दिन खबरें आ रही हैं। ऐसी घटनाएं न हो, इसके लिए पुलिस द्वारा आम जनता को समाचार पत्रों और शोशल मीडिया आदि माध्यमों से लगातार जागरूक करने का प्रयास भी किया जाता रहता है।
कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने कहा कि पुलिस के सुझाव, मार्गदर्शन, जगरूकता आदि पर अक्सर लोग ध्यान नहीं देते हैं, जिस कारण जानकारी का अभाव रहता है और फिर लोगों को परेशानी से गुजरना पड़ता है।
उन्होंने कहा किसी के साथ यदि डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई घटना घट जाती है तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है ।
कोतवाली प्रभारी ने कहा कि जनता इस बात को ठीक से समझ ले कि कोई भी बैंक, कोई भी पुलिस, कोई भी सरकारी संस्थान अथवा एजेंसी, कोई भी जज अथवा अदालत किसी भी व्यक्ति को मोबाइल पर कोई भी महत्वपूर्ण सूचना नहीं देते हैं । कोई सूचना देनी भी हो तो उसके लिए सामान्य कानूनी प्रक्रिया होती है।
उन्होंने कहा समान्य प्रक्रिया का ज्ञान न होने पर लोग अक्सर ऐसी किसी भी फर्जी सूचना पर विश्वास कर लेते हैं और गलत लोगों के चंगुल में फंस जाते हैं और इसी को आजकल डिजिटल अरेस्ट कहा जा रहा है।
कोतवाली प्रभारी ने कहा कि अनजाने में किसी का यदि डिजिटल अरेस्ट हो भी जाए तो उनको घबराने की जरा भी जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा ऐसी घटना होने पर तुरन्त 1930 पर सूचित कर लोग बड़ी समस्या से आसानी से बच सकते हैं।
दिनेश फर्त्याल ने उपस्थित जनता से अपील की कि सभी लोग पुलिस का सहयोग करें और गलत लोगों को बेनकाब कर सामाजिक वातावरण को स्वच्छ बनाने में और निर्दोष लोगों को बरबाद होने से बचाने में अपनी भूमिका निभाएं ।
इस अवसर पर श्रीराम लीला कमेटी ने कोतवाली प्रभारी द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी देने पर उनका धन्यवाद किया और उनका आभार व्यक्त किया ।











लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें