+ आश्रमवासियों को मिठाई खिलाई और वस्त्र भेंट किये
हल्द्वानी
कुमाऊं आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री, दीपक रावत ने बुधवार को अपना जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया। उन्होंने यह विशेष दिन हल्द्वानी बरेली रोड में मोतीनगर – हाथीखाल स्थित कुष्ठ आश्रम के निवासियों के बीच मनाकर मानवीय संवेदना का अदभुत उदाहरण प्रस्तुत किया ।
आयुक्त दीपक रावत ने आश्रम वासियों के साथ अपनी खुशियां साझा करते हुए उनको मिठाई खिलाई और वस्त्र भी भेंट किए ।
इस दौरान कुष्ठआश्रम के बच्चों और रोगियों के चेहरों पर खासा उत्साह देखने को मिला।
आयुक्त श्री रावत ने आश्रम में रह रही 23 महिलाओं, 9 पुरुषों और उनके बच्चों से संवाद किया तथा उनकी समस्याएं सुनीं। निवासियों ने आश्रम भवनों की मरम्मत कराने और आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने जैसी मांगें रखी। एक व्यक्ति द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की मांग पर आयुक्त ने तत्काल सीएमओ को निर्देश दिए कि संबंधित व्यक्ति का कार्ड शीघ्र बनाया जाए।
सीएमओ डॉ. हरीश पंत ने बताया कि आश्रम में रहने वाले सभी लोगों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। इस अवसर पर तहसीलदार मनीषा बिष्ट सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
आयुक्त श्री रावत ने सभी को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा और किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होने दी जाएगी। आश्रमवासियों ने भी आयुक्त को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें