लालकुआं नगर पंचायत चेयरमैन चुनाव : पूर्व चेयरमैन पवन चौहान की चुनाव प्रचार में सक्रिय भागीदारी से भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पण्डित अति उत्साहित, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में भी नया जोश

ख़बर शेयर करें

+ भाजपा के प्रतिष्ठित, वरिष्ठ एवं लोकप्रिय नेता हैं पवन चौहान, क्षेत्र के बड़े जनाधार वाले नेताओं में हैं शुमार
+ अपने चेयरमैन के कार्यकाल में श्री चौहान ने नगर के विकास को दी थी नई ऊंचाई
+ विकास के साथ-साथ सामाजिक समरसता, सामाजिक न्याय एवं सामाजिक सुरक्षा के लिए करते आये हैं लगातार कार्य

लालकुआं ( नैनीताल ), नगर निकाय चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, तमाम प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की धड़कनें भी बढ़ने लगी हैं। लालकुआं नगर पंचायत चेयरमैन सीट को लेकर भी कमोवेश ऐसी ही स्थिति देखी जा सकती है।
यहाँ चेयरमैन सीट के लिए चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी यूँ तो अपनी – अपनी जीत का दावा करते हुए मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयाशों में जुटे हुए हैं, परन्तु लालकुआं नगर पंचायत चेयरमैन सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी प्रेमनाथ पण्डित व कांग्रेस प्रत्याशी के बीच ही माना जा रहा है। इस पर भी चुनाव नजदीक आते-आते अब तस्वीर साफ होती दिखाई देने लगी है।
दरअसल नगर पंचायत लालकुआं के पूर्व में चेयरमैन रह चुके वरिष्ठ भाजपा नेता पवन चौहान की इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पण्डित की जीत सुनिश्चित करने के लिए ऊर्जावान भागीदारी और उनके समर्थकों व प्रशंसकों की दिन- रात की मेहनत से जहाँ अनेक चुनावी समीकरण ध्वस्त होते दिखाई दे रहे हैं वहीं भाजपा काफी मजबूत स्थिति में देखी जा रही है ।
चुनाव प्रचार अभियान में वरिष्ठ लोकप्रिय भाजपा नेता पवन चौहान की जी तोड़ मेहनत को देखते हुए जहाँ भाजपा के चेयरमैन प्रत्याशी प्रेमनाथ पण्डित अति उत्साहित एवं आत्मविश्वास से भरे देखे जा सकते हैं, वहीं श्री चौहान के प्रशासकों तथा भाजपा कार्यकताओं का जोश देखते ही बन रहा है।
चुनाव प्रचार अभियान के दौरान एक बातचीत में पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमनाथ पण्डित की जीत सुनिश्चित करने के लिए वह हर सम्भव प्रयासों में जुटे हुए हैं और भाजपा के तमाम कर्मठ व समर्पित कार्यकर्ता भी अपने वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन में पूरी ताकत से लगे हुए हैं।
पवन चौहान ने कहा कि भाजपा विकास के साथ – साथ अपनी सामाजिक व सांस्कृतिक पहचान एवं महान गौरव को पुनः प्राप्त करने की दिशा में कार्य कर रही है। भाजपा का लक्ष्य सामाजिक एकता, समानता,सामाजिक न्याय एवं सबकी खुशहाली का लक्ष्य लेकर चलने वाली पार्टी है । उन्होंने कहा कि समाज में शान्ति एवं लोगों में सुरक्षा का भाव स्थापित हो, भाजपा इसके लिए केवल एक नगर नहीं अपितु देश भर में काम कर रही है।
श्री चौहान ने लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र के सभी मतदाताओं के नाम संदेश देते हुए कहा कि लालकुआं के समग्र विकास के सपने को साकार करने के लिए वे भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पण्डित को भारी मतों के साथ विजयी बनाये ।
बताते चलें कि पवन चौहान भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ, प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय नेता हैं। पूर्व में चेयर मैन रहते हुए श्री चौहान ने लालकुआं नगर क्षेत्र के विकास के अनेकानेक कार्य किये । अपनी निष्पक्ष व ईमानदार छवि के कारण श्री चौहान क्षेत्र के बड़े जनाधार वाले नेताओं में शुमार रहे हैं। समाज के बीच लोगों के हर सुख-दुख में खड़े रहकर अपने मानवीय तथा सामाजिक दायित्व निभाना इनके स्वभाव में शामिल रहा है। इसी का प्रतिफल है कि नगर में श्री चौहान को एक मिलनसार, व्यवहार कुशल एवं मददगार नेता के रूप में सम्मान प्राप्त है।
वर्तमान नगर पंचायत चुनावो में श्री पवन चौहान की ऊर्जावान भूमिका के चलते भाजपा के चेयर मैन प्रत्याशी प्रेमनाथ पण्डित को भारी जन समर्थन मिलता देखा जा रहा है।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad