एलबीएस ने मनाया विज्ञान दिवस

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में देवभूमि विज्ञान समिति, उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में, विज्ञान दिवस 28 फरवरी 2024 को मनाने हेतु दिनांक 26, 27 एवं 28 फरवरी 2024 को विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। दिनांक 26 फरवरी को भाषण तथा निबंध प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें अंजलि पंत ने भाषण में तथा हिमानी ने निबंध में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिनांक 27 फरवरी को क्विज तथा रंगोली प्रतियोगिता हुई जिसमें क्विज में हर्षिता भट्ट, रिचा गंगोला, योगिता दुमका, रश्मि नेगी तथा हिमानी भट्ट की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रंगोली में अंजलि पंत एवं खुशी सिंह की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिनांक 28 फरवरी को मॉडल तथा पोस्टर प्रतियोगिता हुई पोस्टर में अंजलि पंत को प्रथम तथा मॉडल में एसिड रेन को प्रदर्शित करने के लिए रिचा गंगोला की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आज 28 फरवरी को विज्ञान दिवस का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉo बीना मथेला द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉo पूनम मियान द्वारा किया गया। डॉo विपिन जोशी, डॉo आरके सिंह तथा डॉo पूर्णिमा भटनागर ने अपने विचारों से छात्र-छात्राओं के विज्ञान के प्रति रुचि के लिए उत्साहवर्धन किया। डॉo तारा भट्ट डॉo चंद्रकांता तथा डॉo प्रीति द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग प्रदान किया गया।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad