23 अगस्त को देशभर में द्वितीय राष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस समारोह का आयोजन , जानें हल्द्वानी में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में—

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी ( नैनीताल ), भारत के चन्द्रयान की सफल लेंडिंग को यादगार बनाने के उद्देश्य से 23 अगस्त 2025 को देशभर में द्वितीय राष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस समारोह का आयोजन होने जा रहा है।
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अन्तर्गत केन्द्रीय संचार व्यूरो के दिशा-निर्देशन में देश के सभी राज्यों के हर जनपद में राष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस समारोह का आयोजन किया जाना है।
केन्द्रीय संचार व्यूरो के नैनीताल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा इस बाबत जानकारी देते हुए हल्द्वानी में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस समारोह के कार्यक्रमों से अवगत कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी स्थित यूनिवर्सल कॉन्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में राष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस समारोह का सुबह 9.00 बजे से शुभारम्भ होगा, जिसमें भारत के चन्द्रयान मिशन व अन्तरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में लगातार हो रही प्रगति को लेकर विशेषज्ञों द्वारा जानकारियां साझा की जायेंगी ।
इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी, जिनमें पोस्टर मेकिंग , एकल देश भक्ति गीत, भाषण प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रश्नोत्तरी जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
इसी के साथ भारत सरकार के पंजीकृत सांस्कृतिक दलों व विभागीय कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे ।
राष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस पर ऐसे विविध कार्यक्रमों के जरिये भारत सरकार की मंशा है कि जन-जन को विज्ञान के क्षेत्र में भारत की प्रगति से परिचित कराया जाए और जागरूक रहकर देश के प्रयासों से जुड़ने के लिए हर नागरिक को प्रोत्साहित किया जा सके।
राष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शंकर कोरंगा, उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय जलागम परिषद और विशिष्ट अतिथि मंडी परिषद हल्द्वानी के अध्यक्ष अनिल कुमार डब्बू उपस्थित होंगे।
एरीज- नैनीताल के वैज्ञानिक डॉ मोहित जोशी बतौर विषय विशेषज्ञ, अन्तरिक्ष व खगोल विज्ञान से जुड़ी जानकारियां प्रदान करेंगे, जबकि डॉ नवल लोहनी, असिस्टेंट प्रोफेसर भौतिक विज्ञान, कार्यक्रम में विशेष प्रजेंटेशन प्रस्तुत करेंगे ।
कार्यक्रम के प्रभारी आनन्द बिष्ट ने समारोह को सफल बनाने के लिए लोगों से रचनात्मक सहयोग की अपील की है।