जी बी पन्त इन्टर कालेज खैरना- गरमपानी में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर सम्पन्न

ख़बर शेयर करें

 

गरमपानी ( नैनीताल) । उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के दिशा निर्देशन में गोविन्द बल्लभ पन्त राजकीय इन्टर कालेज जैरना- गरमपानी में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर सफलतापूर्व सम्पन्न हो गया । अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल/ जिला न्यायाधीश हरीश कुमार गोयल के मार्गदर्शन में सिविल जज (सी०डि०)/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल, श्रीमती पारुल थपलियाल द्वारा शनिवार को “राष्ट्र निशान जागरूकता अभियान “(राष्ट्रीय प्रतीक जागरूकता मिशन) ” के तहत

गोविन्द बल्लभ पंत राजकीय इंटर कॉलेज खैरना- गरमपानी में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सिविल जज (सी०डि०) / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल श्रीमती पारुल थपलियाल का स्वागत अभिनंदन किया गया । तत्पश्चात छात्रों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई । शिविर में सचिव द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय निशान वे प्रतीक होते हैं,जो राष्ट्र की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और संवैधानिक पहचान को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा भारत के प्रमुख राष्ट्रीय प्रतीकों में शामिल हैं – राष्ट्रीय ध्वज – तिरंगा, राष्ट्रीय चिह्न -सिंह स्तम्भ ,राष्ट्रगान – जन गण मन ,राष्ट्रीय गीत – वंदे मातरम् , राष्ट्रीय पक्षी – मोर, राष्ट्रीय फूल- कमल, राष्ट्रीय वृक्ष – बरगद।
उन्होंने कहा कि इन सभी प्रतीकों का भारतीय संविधान, परपरा और संस्कृति से गहरा सम्बन्ध हैं। एक राष्ट्र की पहचान उसके इतिहार, संस्कृति और राष्ट्रीय प्रतीकों से होती है । भारत की गरिमा को दर्शाने वाले प्रतीक न केवल हमारी एकता के प्रतीक हैं, बल्कि यह हमारे गर्व, सम्मान और देशभक्ति की भावना को भी उजागर करते है। यह प्रतीक केवल पहचान का माध्यम नहीं बल्कि राष्ट्र की एकता, अखण्डता, गौरव और आत्मा का प्रतीक होते हैं। इन्हीं प्रतीकों के प्रति सम्मान और जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से ” राष्ट्रीय निशान जागरुकता अभियान” चलाया जाता है। यह एक ऐसा जन सहभागिता अभियान है, जिसका उ‌द्देश्य देश के नागरिकों को राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति सम्मान, समय और सही उपयोग की भावना को बढ़ाना है।
शिविर में सचिव द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्य प्रणाली व महिलाओं को घरेलू हिंसा, पॉक्शो एक्ट, दहेज उत्पीड़न,अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना , राह वीर योजना के अलावा अन्य विधिक जानकारी छात्र – छात्राओं को दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्य प्रणाली के बारे में भी जानकारी दी गई।
शिविर में प्रधानाचार्य राजीव सिह, यशवंत कुमार, संजय कुमार व अन्य शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित थे।