प्रभु श्री राम के आदर्शो को जीवन में अपनाकर जीवन को धन्य करें: दीपक जोशी

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़ / श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित प्रभु श्री राम की लीला के विराम दिवस के अवसर पर प्रभु श्री राम के समर्पित भक्त व कमेटी के मीडिया प्रभारी दीपक जोशी ने कहा श्रीराम विश्व को दिशा देने वाले सनातन मर्यादा पुरूष है। श्री राम की लीला मानवता को मर्यादा का महान् संदेश है। श्री राम ने जीवन को सत्यम्,शिवम्, सुन्दरम् बनानें का सनातन संदेश जगत को दिया है।उन्होनें अपनी लीला में संदेश दिया कि देवत्व से बड़ी देवत्व की साधना है। उन्होंनें कहा श्री राम की लीला उन चरित्रों का हमें स्मरण दिलाती है, जो मानव जीवन के लिए अमूल्य है। उनकी लीला व जन्म का रहस्य नकारात्मक शक्तियों के उन्मूलन के लिए हुआ था। ये लीला सत्य के ऊर्जा का उत्सव है।और नैतिकता का महान् संदेश श्रीराम का सार्वकालिक रूप राम को मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में प्रतिष्ठित करता है। राम का आदर्श मानव चेतना का महान् उत्कर्ष है। उनकी लीला के अनेक प्रसंगों में जीवन के मोती छिपे हुए हैं। इसलिए सदैव प्रभु श्री राम के चरणों की वंदना करनी चाहिए

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad