सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी की अगुवाई में तीर्थराज प्रयाग की भूमि में महाकुंभ मेले के शुभारंभ अवसर पर माँ बगलामुखी का हवन यज्ञ किया गया इस यज्ञ में अनेक भक्तों ने भाग लेकर लोक मंगल की कामना की यज्ञ कार्यक्रम संत सिरोमणी श्री सर्वेश्वर गिरि महाराज जी के सानिध्य में संपन्न हुआ इस दौरान श्री सर्वेश्वर गिरी महाराज जी ने कहा की माँ पीतांबरी की महिमा अपरंपार है और महाकुंभ में माँ का हवन सभी के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा उन्होंने महाकुम्भ मेले में पधारने वाले सभी भक्तों की मंगल कामना की साथ ही यह भी आवाहन किया कि तीर्थों की मर्यादा बनायें रक्खें
सत्य साधक गुरुजी ने कहा बगलामुखी देवी को ही पीताम्बरी देवी अथवा पीताम्बरा देवी कहा जाता है। यह देवी सृष्टि की दश महाविद्याओं में से एक मानी जाती हैं। स्वयं प्रभु श्री राम,श्री कृष्ण,भगवान शंकर इस देवी का पूजन करते है,इनकी कृपा से ही राम ने रावण पर विजय पायी थी इसलिए देवी का एक नाम महारावण हारिणी भी है, तंत्रशास्त्र में इस देवी को विशेष महत्व दिया गया है। अपनी उत्पत्ति के समय यह देवी पीले सरोवर के ऊपर पीले वस्त्रों से सुशोभित अद्भुत कांचन आभा से युक्त थी। इसीलिए साधकों ने इस देवी को ‘पीताम्बरी’ अथवा ‘पीताम्बरा’ देवी के नाम से भी सम्बोधित किया है उन्होंने कहा प्रयागराज की भूमि पर सभी भक्तों की मंगलकामना को लेकर हवन किया गया
इस अवसर पर इस अवसर पर विजेन्द्र पाण्डेय गुरुजी अनीता पंत धीरेश जोशी भावना जोशी चन्द्रशेखर जोशी नमिता जोशी योगेश पंत ज्योति पंत नन्दन प्रसाद उप्रेती तारा उप्रेती विपिन उप्रेती यामिनी जोशी विनोद तिवारी गोविंद मेहरा सहित अनेको भक्तजन मौजूद रहे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें