जनपद बागेश्वर के राजकीय इण्टर कालेज सनि उडियार में माँ भद्रकाली को समर्पित भद्रकाली महोत्सव आध्यात्मिक जगत में अमिट यादें छोड़ गया महोत्सव को लेकर समूचे कमस्यार घाटी में उत्साह का संचार रहा भेट – घाट के बहाने लोगों ने आपस में मिलकर एक दूसरे के सुख दुःख बाचें इस मेले में प्रवासियों ने भी अपनें लोगों से मिलकर अतीत को याद किया काफी संख्या में मातृ शक्तियों ने मेले में भागीदारी अदा कर सांस्कृतिक वैभव को संवारा
महोत्सव के बहानें लोगों को अपने सांस्कृतिक वैभव को जानने का भी अवसर प्राप्त हुआ भेंट- घाट के बहानें लोगों ने अपनें- अपने ईष्ट देवताओं के भी दर्शन किये और लोक देवताओं से भी भेंट की
प्रतिदिन महोत्सव का आनन्द लेनें से पूर्व माँ भद्रकाली के दरबार में पहुंचकर भक्तों ने माँ का पूजन अर्चन कर आध्यात्मिक अवसर का भरपूर आनन्द लिया तथा अपनी मनौतियां माँ के चरणों में अर्पित कर अपने जीवन को धन्य किया यही ऐसा अवसर था जब नन्हें- मुन्हें बच्चों में भी उमंग व उल्लास की भरपूर आभा छायी रही है तीन दिवासीय कार्यक्रम में लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष धूम रही स्थानीय लोक कलाकारों के अलावा नामी कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके जनमानस को मंत्र मुग्ध कर डाला
समिति के अध्यक्ष केवलानन्द पाण्डे संरक्षक नारायण सिंह धामी संयोजक राजेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष होशियार सिंह धामी सचिव दरवान सिंह आदि ने आयोजन की सफलता पर सभी का आभार जताया
आज अन्तिम दिवस के कार्यक्रम में पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण मुख्य अतिथि थे इसके अलावा माँ भद्रकाली मंदिर समिति के संरक्षक योगेश पंत ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर माँ भद्रकाली महोत्सव कार्यक्रम का आनंद लिया
कार्यक्रम में समिति की ओर से योगेश पंत पंकज डसीला सुरेश सिंह रावत बहादुर सिंह राठौर दौलत सिंह भुवन बचखेती हीरा बल्लभ सोहन सिंह के अलावा .ज्योति पंत अदिति पंत आचार्य विजय जोशी गौरव पंत मोहन चन्द्र जोशी शेखर पंत आदि उपस्थित रहे पूर्व प्रधानाचार्य मोहन सिंह धामी ने भी यहां भद्रकाली महोत्सव में पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद लिया अपने शिष्यों से मुलाकात की व अतीत की यादें ताजा की बारहाल क्षेंत्र में प्रथम बार आयोजित तीन दिवसीय माँ भद्रकाली महोत्सव यादगार रहा
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें