माँ नंदा की महिमा अपरंपार है हिमालय की ईष्ट देवी माँ नंदा परम कल्याण स्वरूपा है इनकी शरणागति कल्याण को प्रदान करनें वाली कही गयी है
यह उद्गार बिंदुखत्ता स्थित माँ भगवती मंदिर के परम आस्थावान भक्त श्रीमती कमला देवी एवं श्री हरि बल्लभ शास्त्री जी ने प्रकट किये उन्होंने कहा कि माँ नंदा का विराट वैभव युगो युगो से भक्तों की आस्था व श्रद्धा का केंद्र रहा है हिमालय की भूमि में इनके अनेकों मंदिर आस्था व भक्ति का पावन केंद्र है ये विभिन्न स्वरूपों में पूजित हैं इनकी विराट पूजा लोक जात यात्रा में शामिल होने के लिए बिन्दु खत्ता भगवती मंदिर से भी माँ भगवती की छतरी रवाना होने जा रही है श्री शास्त्री जी ने अधिक से अधिक संख्या में बुधवार की प्रातः मां भगवती मंदिर के प्रांगण में पहुंचकर माँ के भव्य दर्शन करने का आवाहन किया है



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें